पुतिन ने नहीं दी ट्रंप को बधाई, जेलेंस्की का आया रिएक्शन; पढ़ें अमेरिकी राष्ट्रपति पर क्या है रूस और यूक्रेन की राय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया भर के कई विश्व नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है और अमेरिकी नेता की ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की है। पीएम मोदी के अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्रंप को जीत की बधाई दी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है। हालांकि वोटों की गिनती अभी जारी है, लेकिन अमेरिका के फॉक्स न्यूज ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत का एलान कर दिया है। ट्रंप को मिल रही जीत के बाद भारत, रूस और यूक्रेन समेत कई देशों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जेलेंस्की ने की ट्रंप की तारीफ
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्रंप को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे ट्रंप की 'शक्ति के माध्यम से शांति' के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं।
ट्रंप के साथ बैठक को किया याद
जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, मुझे सितंबर में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी शानदार बैठक याद है, जब हमने यूक्रेन-यूएस रणनीतिक साझेदारी, विजय योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता को समाप्त करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की थी।'अमेरिका-यूक्रेन के संबंध
जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन "पारस्परिक रूप से लाभकारी राजनीतिक और आर्थिक सहयोग विकसित करने में रुचि रखता है, जिससे हमारे दोनों देशों को लाभ होगा। हम राष्ट्रपति ट्रंप के निर्णायक नेतृत्व में एक मजबूत संयुक्त राज्य अमेरिका के युग की आशा करते हैं।
यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति
जेलेंस्की ने कहा कि मैं वैश्विक मामलों में शक्ति के माध्यम से शांति के दृष्टिकोण के प्रति राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। यह बिल्कुल वही सिद्धांत है जो व्यावहारिक रूप से यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति ला सकता है। मुझे उम्मीद है कि हम इसे एक साथ क्रियान्वित करेंगे।रूस ने भी दी प्रतिक्रिया
ट्रंप की जीत पर रूस ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहीर की। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि अमेरिका के साथ संबंध ऐतिहासिक रूप से खराब हैं, लेकिन रूस बातचीत के लिए तैयार है और वह देखेगा कि जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने पर क्या होता है।