Move to Jagran APP

क्वाड देशों ने उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के प्रति दोहराई प्रतिबद्धता, चीन पर परोक्ष रूप से बोला हमला

क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने एक बार फिर से उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। इस दौरान सभी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों (UNSCR) के अनुपालन के लिए उत्तर कोरिया पर दबाव भी डाला। क्वाड देशों के विदेश मंत्री की बैठक में चीन पर परोक्ष रूप से हमला बोला गया ।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 12:40 AM (IST)
Hero Image
क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के मौके पर मुलाकात की।फोटोः @SecBlinken
न्यूयॉर्क, एजेंसियां। क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने एक बार फिर से उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। इस दौरान सभी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों (UNSCR) के अनुपालन के लिए उत्तर कोरिया पर दबाव भी डाला। मालूम हो कि क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) सत्र के मौके पर मुलाकात की।

बैठक के बाद जारी हुआ साझा बयान

क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद एक बयान जारी किया गया। बयान में कहा गया कि क्वाड समूह यूएनएससीआर के अनुरूप उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। हम उत्तर कोरिया से यूएनएससीआर के तहत अपने सभी दायित्वों का पालन करने और ठोस बातचीत में शामिल होने का आग्रह करते हैं।

क्वाड स्वतंत्र और खुले दृष्टिकोण के लिए महत्वपूर्णः ब्लिंकन

क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया। उन्होंने अपने इस पोस्ट में कहा कि 78वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के मौके पर ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के मेरे साथी क्वाड विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात कर अच्छा लगा। क्वाड हमारे स्वतंत्र और खुले दृष्टिकोण के लिए महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ेंः विदेश मंत्री एस जयशंकर UNGA के 78वें सत्र को करेंगे संबोधित

क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने चीन पर बोला हमला

क्वाड देशों के विदेश मंत्री की बैठक में चीन पर परोक्ष रूप से हमला बोला गया। बैठक के दौरान कहा गया कि संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान हिंद प्रशांत क्षेत्र के विकास को रेखांकित करता है। साथ ही उन्होंने अन्य देशों की गतिविधियों को बाधित करने के प्रयासों पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की।

हम हिंद-प्रशांत में स्थिरता बनाए रखना चाहते हैंः क्वाड विदेश मंत्री

विदेश मंत्रियों ने इस बात पर जोर दिया कि विवादों को बिना किसी धमकी या बल प्रयोग के शांतिपूर्वक और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार हल किया जाना चाहिए। साथ ही यथास्थिति को बदलने के एकतरफा प्रयासों का विरोध करना चाहिए। हम हिंद-प्रशांत में स्थिरता बनाए रखना चाहते हैं, जहां प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदारी से प्रबंधित किया जाता है।

निज्जर विवाद पर कनाडा के साथ अमेरिका, जयशंकर पहुंचे न्यूयार्क; विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से की मुलाकात