Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

राजनाथ सिंह ने अमेरिकी NSA सुलिवन से की मुलाकात, रक्षा कंपनियों को मेक इन इंडिया में शामिल होने का दिया न्योता

Rajnath Singh US Visit चार दिवसीय अमेरिकी दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को वहां के एनएसए जेक सुलिवन से मुलाकात की। वहीं एक अन्य कार्यक्रम में रक्षा मंत्री भारत अमेरिका रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के सम्मेलन में शामिल हुए। यहां पर उन्होंने अमेरिकी रक्षा कंपनियों को मेक इन इंडिया पहल में शामिल होने का न्योता दिया।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sat, 24 Aug 2024 11:03 PM (IST)
Hero Image
राजनाथ सिंह ने अमेरिकी NSA जेक सुलिवन से की मुलाकात। (Photo- ANI)

पीटीआई, वाशिंगटन। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन से मुलाकात कर भारत और अमेरिका के आपसी हितों के अहम रणनीतिक मामलों पर बातचीत की। इससे एक दिन पहले ही भारत और अमेरिका ने अपनी वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए दो प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।

राजनाथ सिंह दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचे थे। राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपनी बैठक के बाद एक्स पर लिखा, 'अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मिलकर और आपसी हित के अहम रणनीतिक मामलों पर दृष्टिकोण साझा करके खुशी हुई।'

मेक इन इंडिया में शामिल होने का आह्वान

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'भारत अमेरिका रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) द्वारा आयोजित सम्मेलन में रक्षा उद्योग की अग्रणी अमेरिकी कंपनियों के साथ सार्थक बातचीत हुई। उन्हें भारतीय भागीदारों के साथ काम करने के लिए आमंत्रित किया ताकि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में हमारे मेक इन इंडिया कार्यक्रम में तेजी लाई जा सके। भारतीय और अमेरिकी कंपनियां साथ मिलकर दुनिया के लिए सह-विकास और सह-उत्पादन करेंगी।'

यूएसआईएसपीएफ ने एक्स पर लिखा, 'यूएसआईएसपीएफ बोर्ड के सदस्यों और रक्षा उद्योग के नेताओं के साथ एक सम्मेलन में रक्षा मंत्री ने अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों, इसमें अभूतपूर्व वृद्धि तथा इस बात पर चर्चा की कि कैसे रक्षा क्षेत्र एवं अमेरिकी कंपनियों का निवेश भारत की विकास गाथा और 2047 के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएंगे।'

रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने पर जोर

इसमें कहा गया कि राजनाथ ने रक्षा गतिविधियों के माध्यम से रणनीतिक साझेदारी और रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मुकेश अघी ने कहा कि राजनाथ सिंह ने रक्षा संबंधों और रणनीतिक संबंधों के विकास पर बात की, जिसमें निजी क्षेत्र अब साइबर, ड्रोन, एआई, अंतरिक्ष और क्वांटम जैसी महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी के नए क्षेत्रों में गहन रक्षा तालमेल स्थापित करने में अहम भूमिका निभाता है।