Move to Jagran APP

बाइडन को राष्ट्रपति की उम्मीदवारी से हटाना 'तख्तापलट' था, ट्रंप के दावे से अमेरिकी President चुनाव में भूचाल

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में उम्मीदवार एक दूसरे पर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर बहुत बड़ा दावा किया है। दरअसल रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने कहा है कि राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने के लिए डेमोक्रेट्स ने जो बाइडन को मजबूर किया गया था।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 28 Jul 2024 12:59 PM (IST)
Hero Image
डेमोक्रेट्स ने जो बाइडन को चुनाव नहीं लड़ने दिया- डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
पीटीआई, वॉशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने कहा है कि राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के लिए बाइडन को मजबूर किया गया था।

उन्होंने इसे डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा किया गया तख्तापलट' बताया। ट्रंप ने यह बयान मिनेसोटा की एक चुनावी रैली में दिया।

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का बयान...

यह वास्तव में डेमोक्रेट्स द्वारा किया गया तख्तापलट था। यह उस शख्स (जो बाइडन) का तख्तापलट था जिसके पास 14 मिलियन वोट थे। वह चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्होंने उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया। उन्होंने उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया। उन्होंने बाइडन से कहा कि हम इसे (राष्ट्रपति उम्मीदवार पद से हटना) अच्छे तरीके से कर सकते हैं, या हम इसे कठिन तरीके से कर सकते हैं। यह राष्ट्रपति पद के साथ तख्तापलट था।

डेमोक्रेट्स ने बाइडन को 25वें संशोधन के तहत धमकाया

साथ ही 78 साल के ट्रंप ने आरोप लगाया कि डेमोक्रेट्स ने बाइडन को 25वें संशोधन के तहत धमकाया। डेमोक्रेट्स ने कहा कि जो बाइडन, हम आपको 25वें संशोधन के तहत धमकाएंगे। आप शारीरिक रूप से ठीक नहीं हैं। अगर आप इससे बाहर नहीं जाते तो हम आपको 25वें संशोधन के तहत बाहर निकाल देंगे।"

राष्ट्रपति को पद से हटाने की शक्ति देता है 25वां संशोधन

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या के बाद राष्ट्रपति पद का उत्तराधिकार निर्धारित करने के लिए अमेरिकी संसद द्वारा अमेरिका के संविधान का 25वां संशोधन पारित किया गया था। यह नियम उपराष्ट्रपति के साथ-साथ कैबिनेट को भी राष्ट्रपति को पद से हटाने की शक्ति देता है, अगर उन्हें शारीरिक रूप से अक्षम माना जाता है।

बाइडन ने राष्ट्रपति चुनावों से हटने की खुद घोषणा की थी

राष्ट्रपति जो बाइडन ने 20 जुलाई को 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से हटने के अपने फैसले की घोषणा की। साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस का समर्थन किया।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए खींचतान के बीच नाराज हुए डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान