Move to Jagran APP

रिपब्लिकन पार्टी ने जिम जॉर्डन को प्रतिनिधि सभा के स्पीकर के लिए बनाया उम्मीदवार, ऑस्टिन स्कॉट से मिली कड़ी चुनौती

अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी ने रूढ़िवादी कट्टरपंथी जिम जॉर्डन को प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया। रिपब्लिकन पार्टी ने इसकी घोषणा की। मालूम हो कि अमेरिकी कांग्रेस का निचला सदन 10वें दिन भी नहीं चल सका।

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 14 Oct 2023 04:10 AM (IST)
Hero Image
रिपब्लिकन ने जिम जॉर्डन को प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया। (फोटो- एपी)
एएफपी, वाशिंगटन। अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी ने रूढ़िवादी कट्टरपंथी जिम जॉर्डन को प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया। रिपब्लिकन पार्टी ने इसकी घोषणा की। मालूम हो कि अमेरिकी कांग्रेस का निचला सदन 10वें दिन भी नहीं चल सका।

जिम जॉर्डन को ट्रंप का समर्थन प्राप्त

जिम जॉर्डन को जॉर्जिया के सांसद ऑस्टिन स्कॉट की चुनौती का सामना पड़ा। जिम जॉर्डन को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से समर्थन प्राप्त है। हालांकि, उन्हें सदन में जीत के लिए 433 सदस्यीय पूर्ण सदन में बहुमत हासिल करना होगा।

यह भी पढ़ेंः Operation Ajay: ऑपरेशन अजय की दूसरी फ्लाइट इजरायल से भारत के लिए रवाना, विमान में 235 लोग सवार

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: 'आतंकी ढूंढ लेते तो मेरे साथ... ', 13 साल की बच्ची ने 16 घंटे तक हमास से छिपकर बचाई अपनी जान