Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूक्रेन की मदद के लिए फिर आगे आया अमेरिका, Biden प्रशासन ने 250 मिलियन डॉलर सुरक्षा सहायता पैकेज का किया एलान

मंगलवार को अमेरिका ने घोषणा किया है कि यूक्रेन को एक बार सैन्य सहायता पैकेज दी जाएगी। इस बार अमेरिका यू्क्रेन को 250 मिलियन डॉलर यानी 25 करोड़ डॉलर सैन्य सहायता पैकेज देने वाला है। इस बार यूक्रेन को अमेरिका ऐसे उपकरण भी मुहैया कराने वाला है जिससे यूक्रेन की सेना माइन्स और सैन्य कारर्वाई के दौरान उत्पन्न होने वाले अड़चनों दूर कर सकेंगे।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 30 Aug 2023 02:07 AM (IST)
Hero Image
अमेरिका ने यूक्रेन को 250 मिलियन डॉलर सैन्य सुरक्षा सहायता पैकेज देने का एलान किया है। (फोटो सोर्स: जागरण)

वाशिंगटन, रॉयटर्स। पिछले डेढ़ साल से रूस-यूक्रेन युद्ध चल रही है। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन में रहने वाले 80 लाख से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा। हजारों से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इसे 'विशेष सैन्य अभियान' करार दिया है।

वहीं, इस युद्ध को लेकर अमेरिका सहित कई पश्चिमी देश यूक्रेन का साथ खड़े हैं। अमेरिका और कई देशों द्वारा यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक मदद दी जा रही है, जिसकी वजह से यूक्रेन अब तक रूस के खिलाफ जंग लड़ रहा है।

यूक्रेन को अमेरिका से एक बार फिर मिली आर्थिक और सैन्य मदद

इसी बीच मंगलवार को अमेरिका ने घोषणा किया है कि यूक्रेन को एक बार सैन्य सहायता पैकेज दी जाएगी। इस बार अमेरिका ने यू्क्रेन को 250 मिलियन डॉलर यानी 25 करोड़ डॉलर सैन्य सुरक्षा सहायता पैकेज देने एलान किया है। इस बार यूक्रेन को अमेरिका ऐसे उपकरण भी मुहैया कराने वाला है, जिससे यूक्रेन की सेना माइन्स और सैन्य कारर्वाई के दौरान उत्पन्न होने वाले अड़चनों दूर कर सकेंगे।

यूक्रेन की सेना की बढ़ेगी ताकत

पेंटागन ने ये जानकार साझा करते हुए बताया कि इस सहायता से यूक्रेन की सेना को युद्ध मैदान में लड़ने और लोगों की सुरक्षा करने में मदद मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, पैकेज में वायु रक्षा मिसाइलें, तोपखाना राउंड, एंटी-आर्मर मिसाइलें और तीन मिलियन से अधिक राउंड छोटे हथियार गोला-बारूद भी शामिल हैं।

सहायता पैकेज पर वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जताई खुशी

इस सहायता पैकेज के एलान के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,"मैं नए रक्षा पैकेज के लिए सभी अमेरिकी लोगों, कांग्रेस और व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति जोसेफ बाइडेन का आभारी हूं। हमारे देश की स्वतंत्रता को सुरक्षा की जरूरत है। यह सुरक्षा मजबूत होती जा रही है।