Jaishankar US Visit: जयशंकर ने भारत-यूएई-फ्रांस त्रिपक्षीय मंत्रिस्तरीय बैठक में लिया हिस्सा, आर्थिक संबंध बढ़ाने पर हुई चर्चा
जयशंकर ने त्रिपक्षीय मंत्रिस्तरीय बैठक में आर्थिक संबंध बेहतर करने को लेकर चर्चा की। विदेश मंत्री ने बताया कि भारत और फ्रांस समुद्री देश होने के चलते समुद्री प्रौद्योगिकी और वैज्ञानिक अनुसंधान में मिलकर काम करने के इच्छुक है।
By Mahen KhannaEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 06:42 AM (IST)
न्यूयार्क, एजेंसी। संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में भाग लेने अमेरिका पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने समकक्षों के साथ आज भारत-यूएई-फ्रांस की एक त्रिपक्षीय मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया। बैठक में तीनों देशों के बीच आर्थिक संबंध बेहतर करने को लेकर चर्चा की गई। जयशंकर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दोनों राष्ट्रों ने कई मुद्दों पर सहमति जताई है।
पहली त्रिपक्षीय मंत्रिस्तरीय बैठक संपन्न
जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा कि भारत-यूएई-फ्रांस की पहली त्रिपक्षीय मंत्रिस्तरीय बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि तीनों देशों में विचारों का सक्रिय आदान-प्रदान हुआ। जयशंकर ने साथ ही फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना और अपनी मेजबानी के लिए यूएई के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद दिया।