Salman Rushdie Attacked: घंटों की सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं सलमान रुश्दी, पुलिस ने की आरोपी की शिनाख्त
न्यूयॉर्क पुलिस कमांडर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि दिन में करीब 1047 पर स्पीकर रुश्दी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां पहले से मौजूद हमलावर ने उनकर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उनकी गर्दन और पेट में गंभीर चोटें आई हैं।
By Amit SinghEdited By: Updated: Sat, 13 Aug 2022 06:10 AM (IST)
वाशिंगटन, एजेंसियां: न्यूयॉर्क पुलिस ने सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहचान कर ली है। प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हमलावर का नाम हादी मटर है और वो फेयरव्यू, न्यू जर्सी का रहने वाला है। हालांकि हमले के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं लगाया जा सका है। साथ ही बताया जा रहा है कि घंटों की सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
न्यूयॉर्क पुलिस कमांडर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि दिन में करीब 10बजकर 47मिनट पर स्पीकर रुश्दी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां पहले से मौजूद हमलावर ने उनकर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उनकी गर्दन और पेट में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया। जिसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।
इससे पहले, सलमान रुश्दी को अपनी किताब 'द सैटेनिक वर्सेज' के लिए जानलेवा हमलों का सामना करना पड़ा था। पहले भी पश्चिमी न्यूयॉर्क एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर उनपर हमला हो चुका है। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने पुष्टि की है कि सलमान जीवित हैं और एक स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज जारी है।Author Salman Rushdie is on a ventilator following hours of surgery after being stabbed in the neck and torso at a lecture. He will likely lose one eye, reports Reuters quoting his book agent. https://t.co/AnpC6r45pF
— ANI (@ANI) August 12, 2022
यह भी पढें : Salman Rushdie Attacked: व्हाइट हाउस के सलाहकार ने कहा- लेखक सलमान रुश्दी पर हुआ हमला भयावहसमाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हमले के बाद सलमान रुश्दी की गर्दन में गंभीर चोटे आई हैं। घंटों तक चली सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर स्पोर्ट पर रखा गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपने बुक एजेंट के हवाले से बताया है कि ऐसी आशंका है कि सलमान को अपनी एक आंख खोनी पड़ सकती है। रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वायली ने उनकी स्थिति पर अपडेट देते हुए बताया कि वो अभी वेंटिलेटर पर हैं और बोल नहीं सकते। साथ ही उन्होंने आशंका जताई की सलमान को अपनी एक आंख खोनी पड़ सकती है। वायली ने बताया कि उनके हाथ की नसों को गंभीर चोट पहुंची है साथ ही उनके लीवर को भी भारी नुकसान हुआ है।