Move to Jagran APP

सऊदी ने बनाई अपनी पहली बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्री, सैटेलाइट इमेज का दावा

सैटेलाइट इमेज द्वारा लिए गए फोटो के बाद यह दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब ने अपने पहले बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्री का निर्माण कर लिया है।

By TaniskEdited By: Updated: Thu, 24 Jan 2019 05:54 PM (IST)
सऊदी ने बनाई अपनी पहली बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्री, सैटेलाइट इमेज का दावा
वाशिंगटन, एजेंसी। सैटेलाइट इमेज द्वारा लिए गए फोटो के बाद यह दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब ने अपने पहले बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्री का निर्माण कर लिया है। हथियार विशेषज्ञ और इमेज एनालिस्टस इसके बाद कह रहे है कि सऊदी अपने सैन्य और परमाणु शक्ति को बढ़ाने पर जोर दे रहा है। हालांकि सऊदी ने इसका खंडन किया है।

जानकारी के अनुसार यह फैक्ट्री रियाद के दक्षिण-पश्चिम में अल-वताह में मिसाइल बेस के पास स्थित है। इससे सऊदी अरब को देश में ही बैलिस्टिक मिसाइल बनाने में मदद मिल सकती है। सऊदी अरब के पास कोई परमाणु हथियार नहीं हैं, इसलिए फैक्ट्री में निर्मित किसी भी मिसाइल के शस्त्र होने की संभावना ज्यादा है। लेकिन मिसाइल बनाने की सुविधा सऊदी को परमाणु न्यूक्लियर वेपन प्रोग्राम में मददगार हो सकता है। इसकी मदद से वो परमाणु हथियार बना सकता है। सऊदी के क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी ईरान के लिए यह खतरे की घंटी है।   

कैलिफोर्निया के परमाणु हथियार विशेषज्ञ जेफरी लेविस ने कहा 'हमें लगता है कि सऊदी अरब लंबी दूरी वाली मिसाइल और परमाणु हथियार नहीं बना सकता, लेकिन हम शायद उनकी इच्छा और क्षमताओं को कम आंक रहे हैं।' बता दे कि जेफरी उस टीम के हिसा हैं जिसने सैटेलाइट इमेज से इस फैक्ट्री की खोज की।