Move to Jagran APP

India-US Top News: हिमाचल में हर तरफ तबाही का मंजर, USA के जंगलों में आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हुई

हिमाचल में बारिश बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। प्रदेश के हर हिस्से में सिर्फ तबाही देखने को मिल रही है। शिमला मंडी और कांगड़ा में हालात नाजुक बने हुए हैं। वहीं अमेरिका के जंगलों में लगी आग शांत होने का नाम नही ले रही है। आइए भारत और अमेरिका की टॉप खबरों पर एक नजर डालते हैं...

By Shashank MishraEdited By: Shashank MishraPublished: Wed, 16 Aug 2023 05:30 AM (IST)Updated: Wed, 16 Aug 2023 05:30 AM (IST)
पढ़ें भारत और अमेरिका की 10 बड़ी खबरें।

वाशिंगटन, जागरण डिजिटल डेस्क। भारत और अमेरिका की खबरों पर दुनिया की निगाहें टिकी होती हैं। आज भी दोनों देशों में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं। हिमाचल में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। प्रदेश के हर हिस्से में सिर्फ तबाही देखने को मिल रही है। शिमला, मंडी और कांगड़ा में हालात नाजुक बने हुए हैं। बारिश के कारण पहाड़ों ने भी दरकना शुरू कर दिया है। शिमला के कृष्णा नगर में एक जगह पहाड़ी का बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया। कई घर उसकी चपेट में आ गए।

वहीं अमेरिका के हवाई के जंगल में लगी आग से अब तक 99 लोगों की मौत हो गई है। लाहैना शहर के आग के कारण सांस लेने में लोगों को दिक्कत हो रही है। रबर धातु और प्लास्टिक के जहरीले कण चारों तरफ फैल रहे है। दूसरी तरफ उत्तरी कनाडाई शहर येलोनाइफ ने जंगल की आग के कारण आपातकाल की घोषणा की है।

भारत की टॉप खबरें (India Top News)

1. Himachal Rains: हिमाचल में हर तरफ तबाही का मंजर, शिमला-मंडी में हालात नाजुक; अब रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी आर्मी

हिमाचल प्रदेश में बादल आफत बनकर बरस रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई हैं। मंडी, शिमला और कांगड़ा जिले में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। वहीं, अब राहत एवं बचाव कार्यों में भारतीय सेना भी जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर...

2. India-China: LAC विवाद पर भारत और चीन के बीच शांति बनाए रखने पर बनी सहमति, कोर कमांडर स्तर की मीटिंग में फैसला

भारत-चीन के सैन्य कमांडरों के बीच LAC पर विवाद को लेकर कई घंटों तक बैठक चली। इस बैठक में भारत और चीन के बीच LAC समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा भी हुई। हालांकि, कई घंटों तक चली इस बैठक में कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है, लेकिन दोनों पक्षों ने शांति बनाए रखने पर सहमत जताई है। पढ़ें पूरी खबर...

3. Independence Day 2023: छोटे कारोबारियों को नई ताकत देगी विश्वकर्मा योजना, 13 से 15 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च

लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी वर्ष विश्वकर्मा जयंती के मौके पर विश्वकर्मा योजना शुरू करने की घोषणा की। यह योजना छोटे कारोबारियों को नई ताकत देगी और उनके लिए आजीविका के अवसर बढ़ाएगी। यह ऐसा समूह है जिनका राजनीतिक हस्तक्षेप भी होता है। पढ़ें पूरी खबर...

4. Independence Day 2023: न्यायपालिका की सबसे बड़ी चुनौती न्याय की राह की बाधाएं दूर करना- सीजेआई चंद्रचूड़

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को कहा कि भारतीय न्यायपालिका के सामने सबसे बड़ी चुनौती न्याय तक पहुंच की बाधाएं दूर करना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि न्यायपालिका समावेशी एवं पंक्ति में आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए सुगम हो। पढ़ें पूरी खबर...

5. असम से पूरी तरह हटाया जाएगा AFSPA, सीएम हिमंता बोले- कानून व्यवस्था की स्थिति में हुआ काफी सुधार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि राज्य से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। खानापारा खेल मैदान में आयोजित समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि असम में एएफएसपीए को पहले ही कई जिलों से हटा दिया गया है। राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ है। जल्द ही पूरे असम से यह कानून पूरी तरह हटा लिया जाएगा।पढ़ें पूरी खबर...

अमेरिका की टॉप खबरें (US Top News)

1. USA के हवाई में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हुई, कनाडा के शहर येलोनाइफ में आपातकाल की घोषणा

अमेरिकी राज्य हवाई के माउई द्वीप में विनाशकारी जंगल की आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गई है, अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, माउई पुलिस प्रमुख जॉन पेलेटियर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक मरने वालों की संख्या 99 हैं और लगभग 25 प्रतिशत प्रभावित क्षेत्र की तलाशी ली जा चुकी है। पढ़ें पूरी खबर...

2. Heat Wave: जुलाई ने तोड़ा 143 वर्षों का रिकॉर्ड, 1880 के बाद से अब तक का सबसे गर्म महीना; नासा ने दी चेतावनी

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने बताया कि 1880 के बाद से जुलाई अब तक का सबसे गर्म महीना रहा। बता दें कि इस साल अमेरिका और यूरोप के कई शहर लू और जंगल की आग की चपेट में रहे। अमेरिका में भी इस साल गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पढ़ें पूरी खबर...

3. America: कोर्ट ने महिला को सुनाई 30 साल की सजा, अमेरिकी सैनिक की हत्या मामले में पाई गई थीं दोषी

अमेरिका में एक महिला को एक सैनिक की लाश छिपाने में मदद करने के लिए दोषी ठहराया गया। दोषी ठहराने के बाद महिला को 30 वर्षों की सजा सुनाई गई है। बता दें कि टेक्सास की रहने वाली महिला ने 2020 में एक अमेरिकी महिला सैनिक के शव को ठिकाने लगाने में मदद की थी, जिसमें उसे सजा सुनाई गई है। पढ़ें पूरी खबर...

4. भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री राज चेट्टी की गूंज, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने जॉर्ज लेडली अवॉर्ड से किया सम्मानित

प्रमुख भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री राज चेट्टी को अमेरिका के प्रतिष्ठित जॉर्ज लेडली पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। चेट्टी को अमेरिकी सपने को हासिल करने वाले और दूसरों के सामने आने वाली बाधाओं के बारे में मिथकों को तोड़ने के लिए बड़े डेटा का उपयोग करने के लिए सम्मानित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

5. US News: डोनाल्ड ट्रंप पर जॉर्जिया में 2020 के चुनाव में हस्तक्षेप को लेकर मुकदमा दर्ज, 18 सहयोगी भी शामिल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और 18 सहयोगियों को सोमवार को जॉर्जिया में दोषी ठहराया गया। उन पर राज्य में 2020 के चुनाव में उनकी हार को अवैध रूप से पलटने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ लाया जाने वाला यह चौथा आपराधिक मामला है और इस महीने यह दूसरा आरोप है कि उन्होंने वोट के नतीजों को पलटने की कोशिश की। पढ़ें पूरी खबर...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.