Seattle Caste Discrimination: जातिगत भेदभाव को खत्म करने वाला पहला अमेरिकी शहर बना सिएटल, प्रस्ताव पास
Seattle Caste Discrimination अमेरिकी शहर सिएटल जातिगत भेदभाव को खत्म करने वाला देश का पहला शहर बन गया। सिएटल में स्थानीय परिषद ने शहर के भेदभाव-विरोधी कानूनों में जाति को शामिल करने के लिए मतदान किया। Photo- AP
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 22 Feb 2023 06:10 AM (IST)
वाशिंगटन, रायटर्स। अमेरिकी शहर सिएटल जातिगत भेदभाव को खत्म करने वाला देश का पहला शहर बन गया। सिएटल में स्थानीय परिषद ने शहर के भेदभाव-विरोधी कानूनों में जाति को शामिल करने के लिए मतदान किया। यह कदम क्षेत्र के दक्षिण एशियाई डायस्पोरा, विशेष रूप से भारतीय और हिंदू समुदायों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित करता है।
हजारों साल पुराना है जाति व्यवस्था
भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक सिएटल सिटी काउंसिल की सदस्य क्षमा सावंत ने कहा, 'जातिगत भेदभाव के खिलाफ लड़ाई सभी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई से गहराई से जुड़ी हुई है।' बता दें कि जाति व्यवस्था हजारों साल पहले की है और उच्च जातियों को कई विशेषाधिकार देती है, लेकिन निचली जातियों को अधिकार नहीं मिलता है। दलित समुदाय भारतीय हिंदू जाति व्यवस्था के सबसे निचले पायदान पर है और उन्हें अछूत माना जाता है।