US Plane Crash: अमेरिका के फ्लोरिडा में विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में तीन लोगों की मौत
अमेरिका के फ्लोरिडा में गुरुवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। चूकिं ये छोटा विमान था जिस वजह से ज्यादा लोग उसमें सवार नहीं थे। जानकारी के अनुसार विमान एक घर से टकराने के बाद हादसे का शिकार हुआ जिस वजह से विमान में सवार एक पायलट और घर के अंदर मौजूद दो लोगों की मौत हुई है।
एपी, फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा में गुरुवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। चूकिं ये छोटा विमान था, जिस वजह से ज्यादा लोग उसमें सवार नहीं थे।
हादसे में तीन लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, विमान एक घर से टकराने के बाद हादसे का शिकार हुआ, जिस वजह से विमान में सवार एक पायलट और घर के अंदर मौजूद दो लोगों की मौत हुई है।
घर के अंदर मौजूद थे करीब 10 लोग
समाचार एजेंसी एपी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि करीब 10 एक घर में मौजूद थे और पार्टी कर रहे थे, तभी एक छोटा विमान उससे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें काफी संपत्ति नष्ट हो गई।पायलट ने इंजन खराबी की जानकारी दी थी
संघीय उड्डयन प्रशासन ने कहा कि हादसे में पायलट और घर के अंदर मौजूद दो लोगों की मौत हो गई। एजेंसी ने बताया कि एक सिंगल-इंजन क्राफ्ट बोनान्ज़ा वी35 के पायलट ने गुरुवार शाम करीब सात बजे दुर्घटना से पहले इंजन में खराबी की सूचना दी थी।इधर, हादसे के बाद अग्निशामक की टीम घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो सका कि घर के अंदर कितने लोग मौजूद थे।