US में बर्फीले तूफान ने ली कई लोगों की जान, बफेलो में ड्राइविंग पर लगाया गया प्रतिबंध; सुरक्षा बल तैनात
America US में बर्फीले तूफान ने अब तक कई लोगों की जान ले ली है। अमेरिका का बफेलो सबसे ज्यादा इस तूफान से प्रभावित हुआ है। यहां अब तक 30 के आसपास लोगों की मौत हुई है और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 28 Dec 2022 04:54 AM (IST)
बफेलो, एजेंसी। अमेरिका में बर्फीला तूफान जमकर कहर बरपा रहा है। इस तूफान के कारण 50 से अधिक लोगों की जान चली गई है। तूफान का सबसे ज्यादा असर बफेलो में देखने को मिल रहा है। यहां स्थिति इतनी खराब हो गई है कि राज्य पुलिस और सेना की तैनाती करनी पड़ी है।
बफेलो में ड्राइविंग पर लगाया गया प्रतिबंध
एरी काउंटी के कार्यकारी मार्क पोलोनकार्ज ने चेतावनी दी है कि बफेलो के प्रवेश द्वार और प्रमुख चौराहों पर पुलिस की तैनात की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर में ड्राइविंग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
अब तक 30 लोगों ने गवाई अपनी जान
अधिकारियों ने कहा कि इस क्षेत्र में 30 के आसपाल लोगों के मरने की सूचना है, जिसमें बफेलो मेयर बायरन ब्राउन के कार्यालय द्वारा मंगलवार को घोषित तूफान से संबंधित सात मौतें भी शामिल हैं। 1977 के बाद बर्फीले तूफान ने बफेलो में अब तक सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। जानकारी के अनुसार, बर्फीले तूफान के कारण क्षेत्र में 29 लोगों की मौत हुई है।पूरे अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने अनुमान लगाया है कि एरी काउंटी में मंगलवार को 2 इंच (2.5 से 5 सेंटीमीटर) अधिक बर्फ गिर सकती है, जिसका बफेलो और इसके आसपास के 275,000 निवासियों पर असर पड़ेगा। काउंटी आपातकालीन सेवा आयुक्त डेन नेवरथ जूनियर ने कहा कि अधिकारी सप्ताह के अंत में बर्फीले तूफान की संभावना के बारे में चिंतित है। शेष संयुक्त राज्य अमेरिका भी भीषण सर्दी का सामना कर रहा है। अमेरिका के कई हिस्सों में बर्फीले तूफान ने तबाही मचाई है। देश के अन्य हिस्सों में कम से कम दो दर्जन अतिरिक्त मौतों की सूचना है। वहीं वाशिंगटन राज्य में बिजली कटौती हुई है।
भीषण बर्फीले तूफान के कारण न्यूयार्क में आपातकाल घोषित, राष्ट्रपति बाइडन ने सहायता उपलब्ध कराने का दिया आदेश