वाशिंगटन में उड़ रहे 'रहस्यमयी' विमान का फाइटर जेट F-16 ने किया पीछा, वर्जीनिया में हुआ क्रैश; 4 लोगों की मौत
अमेरिकी लड़ाकू विमान F-16 ने वाशिंगटन में उड़ रहे एक रहस्यमयी विमान का पीछा किया जो बाद में वर्जीनिया में क्रैश हो गया। कैश के वक्त विमान में कुल चार लोगो सवार थे जिनकी मौके पर मौत हो गई।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 05 Jun 2023 08:01 PM (IST)
वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने रविवार को वाशिंगटन क्षेत्र में उड़ रहे एक रहस्यमयी विमान का पीछा किया, जो बाद में वर्जीनिया में क्रैश हो गया। अमेरिका अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि बचावकर्ता जब शेनानडोह घाटी के एक ग्रामीण हिस्से में विमान दुर्घटना के स्थल पर पहुंचे थे तो विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा था।
लोगों को सुनाई दिया सोनिक बूम
- अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में सोनिक बूम को उस समय सुना गया, जब फाइटर जेट एक छोटे प्लेन का पीछा कर रहे थे। हालांकि, यह प्लेन बाद में वर्जीनिया में जाकर क्रैश हो गया।
- अधिकारियों ने बताया कि फाइटर जेट्स के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन उस समय कॉल करता है, जब कोई भी विमान असुरक्षित तरीके से उड़ान भर रहा होता है।
- कॉन्टिनेंटल यूएस नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड रीजन ने बताया कि फाइटर जेट्स ने रहस्यमयी विमान के पायलट से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।
- नागरिक विमान के पायलट की तरफ से जवाब न मिलने पर फाइटर जेट ने उसका पीछा किया।
- फाइटर जेट सुपरसोनिक स्पीड से उड़ रहे थे, जिसकी वजह से लोगों को सोनिक बूम सुनाई दिया।
- अधिकारियों का कहना है कि विमान के पायलट का ध्यान आकर्षित करने के लिए फाइटर जेट ने फ्लेयर्स का भी इस्तेमाल किया था।
- उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने एक बयान में कहा कि एफ-16 को सुपरसोनिक गति से यात्रा करने के लिए अधिकृत किया गया था, जिसके कारण वाशिंगटन, वर्जीनिया और मैरीलैंड के कुछ हिस्सों में एक सोनिक बूम सुनाई दिया।
वर्जीनिया राज्य पुलिस के मुताबिक, अधिकारियों को शाम चार बजे से पहले संभावित दुर्घटना की सूचना दी गई थी। बचावकर्मी लगभग चार घंटे बाद पैदल ही दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। कोई भी जिंदा नहीं बचा।
जॉर्ज वाशिंगटन राष्ट्रीय वन के पास क्रैश हुआ विमान
जिस रहस्यमयी विमान का पीछा किया गया, उसका नाम सेसना 560 था। यह वर्जीनिया में जॉर्ज वाशिंगटन राष्ट्रीय वन के पास क्रैश हो गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि सेसना साइटेशन ने रविवार को एलिजाबेथटाउन, टेनेसी से लॉन्ग आइलैंड के मैकआर्थर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। बेवजह, विमान न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के ऊपर से घूमा और लगभग दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर वर्जीनिया के मोंटेबेलो के पास पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।