Move to Jagran APP

अमेरिका में हर रोज आ रहे एक लाख के लगभग कोरोना मामले, बीते 24 घंटों में ब्राजील में गई एक हजार से अधिक की जान

कोरोना क बढ़ते मामलों ने अमेरिका की चिंता को कई गुना बढ़ा दिया है। अमेरिका एक बार फिर से पुराने ही रूप में सामने आ रहा है। ब्राजील में मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है तो दक्षिण कोरिया में भी नए मामलों का रिकार्ड टूट रहा है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Wed, 11 Aug 2021 12:54 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका समेत दूसरे देशों में कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले
न्‍यूयार्क (एजेंसियां)। पूरी दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर से डराने लगे हैं। वैक्‍सीनेशन के बाद भी सामने आ रहे मामले न सिर्फ देश और दुनिया बल्कि यूएन की स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के लिए भी चिंता का सबब बने हुए हैं। अमेरिका में बढ़ते मामले वहां की सरकार को डराने लगे हैं। देश एक बार फिर से पुरानी स्थिति में लौटता दिखाई दे रहा है। आइएएनएस के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान 184346 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं अमेरिका के सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने इनकी संख्‍या 92631 बताई है। इसके मुताबिक देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 35991203 हो चुकी है। सीडीसी के मुताबिक देश में अब तक इसकी वजह से 615778 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं आइएएनएस ने इनकी संख्‍या 618000 बताई है। सीडीसी ने अपने आंकड़ों में 10 अगस्‍त शाम 7:25 बजे तक के मामलों का जिक्र किया है।

रायटर के मुताबिक चीन में बीते 24 घंटों के दौरान 83 नए मामले सामने आए हैं। पिछले एक सप्‍ताह के दौरान देश में 583 मामले सामने आ चुके हैं। देश के पूर्वी प्रांत यांगझाऊ में ही 54 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान नानजियांग में डेल्‍टा वैरिएंट के करीब एक दर्जन मामले सामने आए हैं।

आइएएनएस के मुताबिक ब्राजील में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी की वजह से 1211 मौत हुई हैं। इसके बाद यहां पर मौतों का आंकड़ा 564773 तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में 34885 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां पर कुल मामलों की संख्‍या 20212642 हो चुकी है।

दक्षिण कोरिया में भी कोरोना के नए मामले नया रिकार्ड बना रहे हैं। यहां पर बीते 24 घंटों के दौरान 2223 नए मामले सामने आए हैं। सिओल भी इसके प्रभाव से नहीं बच सका है। देश में जब से महामारी की शुरुआत हुई है तब से लेकर अब तक यहां पर इतने मामले पहली बार सामने आए हैं। मंगलवार को यहां पर 1537 मामले सामने आए थे। लगातार 36 वें दिन देश में 1 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

आस्‍ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लाकडाउन दूसरे सप्‍ताह में प्रवेश कर गया है। यहां पर कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं।