SpaceX का अंतरिक्ष यान चार यात्रियों को लेकर रवाना, एलन मस्क की कंपनी आइएसएस के मिशन में हुई शामिल
नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर क्रू ड्रैगन कैप्सूल रवाना हुआ। 23 मंजिलों वाला फाल्कन नाइन राकेट इस कैप्सूल को अंतरिक्ष तक पहुंचाएगा। लांचिंग के नौ मिनट बाद राकेट ने कैप्सूल को प्रारंभिक कक्षा में पहुंचा दिया।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Thu, 06 Oct 2022 04:53 AM (IST)
कैप कैनवरल, रायटर: एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स (SpaceX) ने बुधवार को फ्लोरिडा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आइएसएस) के लिए अंतरिक्ष यान लांच किया। इस यान में एक रूसी अंतरिक्ष यात्री, दो अमेरिकी और एक जापानी यात्री हैं। 20 साल में यह पहला मौका है जब किसी रूसी अंतरिक्ष यात्री ने अमेरिका से यात्रा की शुरुआत की है। वह भी तब जब यूक्रेन युद्ध के चलते दोनों देशों के संबंधों का स्तर काफी नीचे जा चुका है।
केनेडी स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष यात्री हुए रवाना
नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर क्रू ड्रैगन कैप्सूल रवाना हुआ। 23 मंजिलों वाला फाल्कन नाइन राकेट इस कैप्सूल को अंतरिक्ष तक पहुंचाएगा। लांचिंग के नौ मिनट बाद राकेट ने कैप्सूल को प्रारंभिक कक्षा में पहुंचा दिया। चारों यात्रियों को लेकर कैप्सूल 29 घंटे में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच जाएगा। गुरुवार शाम धरती से 420 किलोमीटर की ऊंचाई पर मिशन के सदस्य कार्य करना शुरू कर देंगे।
Falcon 9’s first stage booster has landed on the Just Read the Instructions droneship pic.twitter.com/qKk3uk4J9B
— SpaceX (@SpaceX) October 5, 2022