प्राण प्रतिष्ठा की अयोध्या से लेकर कैलिफोर्निया तक धूम, कार रैली और टेस्ला लाइट शो का भव्य अयोजन; मंत्रमुग्ध हुए अमेरिकी
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अमेरिका में भी जश्न का माहौल है। कैलिफोर्निया में शनिवार को सनीवेल से गोल्डन गेट तक एक कार रैली का आयोजन हुआ। छह आयोजकों में से एक रोहित शर्मा ने बताया कि राम मंदिर के जश्न में आयोजित इस कार्यक्रम को उम्मीद से बढ़कर रिस्पांस मिला। बकौल रिपोर्ट गोल्डन गेट तक आयोजित विशाल रैली में 300 से अधिक कारों ने हिस्सा लिया।
कैलिफोर्निया में मिला गजब का रिस्पांस
छह आयोजकों में से एक रोहित शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को फोन पर बताया कि राम मंदिर के जश्न में आयोजित इस कार्यक्रम को उम्मीद से बढ़कर रिस्पांस मिला। दीप्ति महाजन ने कहा,अप्रत्याशित बारिश के बावजूद 2,000 हजार से अधिक उत्साही राम भक्तों ने भगवा झंडों को लहराते हुए राम भजन गाए और ढोल नगाड़ो के साथ क्षेत्र को एक मिनी अयोध्या में तब्दील कर दिया।
यह भी पढ़ें: कई देशों में दिख रही प्राण प्रतिष्ठा की धूम, जानें कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव स्ट्रीम विदेशों में बसे हिंदूटेस्ला लाइट शो, ढोल की आवाज और स्वादिष्ट भोजन दावत के साथ रैली ने इस कार्यक्रम को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।
#500YearsToVictory
— Deepak (@KnowShareAct) January 21, 2024
Live dhol music, bhagwa dhwaj, thousands of Hindus full of joy and happiness.
Northern California became Ayodhya for one evening when Hindus danced with complete abandon, celebrating Prabhu Ram's return to Ayodhya.
Jai Shri Ram. 🙏 pic.twitter.com/GhCTqNLINY