India Canada Row: 'आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह...' भारत के बाद जस्टिन ट्रूडो के बयान पर भड़का श्रीलंका
यह बात जगजाहिर है कि खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों के लिए कनाडा एक सुरक्षित पनाहगार बन चुका है। इसी बात पर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने भी इस बात पर सहमति जताई। उन्होंने भारत-कनाडा राजनयिक विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित पनाहगाह मिल गई है। वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री बिना किसी सबूत के अपमानजनक आरोप लेकर आए हैं।
By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 26 Sep 2023 10:37 AM (IST)
न्यूयॉर्क, एएनआई। India Canada Row। आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के मौत पर भारत के खिलाफ बयान देकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Hardeep Singh Nijjar) बुरे फंस चुके हैं। भारत ने एक तरफ जहां कनाडा के प्रधानमंत्री के जरिए दिए बयान का करारा जवाब दिया है। वहीं, इस मामले पर भारत को श्रीलंका का भी साथ मिल चुका है। श्रीलंका के विदेश मंत्री ने जस्टिन ट्रूडो के इस बयान की आलोचना की है।
आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित पनाहगाह मिल गई: अली साबरी
यह बात जगजाहिर है कि खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों के लिए कनाडा एक सुरक्षित पनाहगार बन चुका है। इसी बात पर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी (Ali Sabry) ने भी इस बात पर सहमति जताई। उन्होंने भारत-कनाडा राजनयिक विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित पनाहगाह मिल गई है।
वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री बिना किसी सबूत के अपमानजनक आरोप लेकर आए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा ट्रूडो के इस बयान से वो आश्चर्यचकित नहीं हैं क्योंकि ट्रूडो बिना किसी सबूत के ऐसे अपमानजनक आरोप लगाते आए हैं।
#WATCH | New York: On India-Canada row, Sri Lanka’s Foreign Minister Ali Sabry says "Some of the terrorists have found safe haven in Canada. The Canadian PM has this way of just coming out with some outrageous allegations without any supporting proof. The same thing they did for… pic.twitter.com/J2KfzbAG99
— ANI (@ANI) September 25, 2023
कनाडा ने श्रीलंका पर लगाया बेबुनियाद आरोप: अली साबरी
अली साबरी ने आगे कहा, "कनाडा ने इससे पहले श्रीलंका के भीतर नरसंहार का ऐसा बेबुनियाद आरोप लगाया था। हर कोई जानता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ था।"ट्रूडो ने भारत के खिलाफ क्या कहा?
खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर सोमवार रात (18 सितंबर) को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार के हाथ होने की बात कही थी।
ट्रूडो ने दावा किया कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या हरदीप सिंह की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ है। वहीं, कनाडा ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित भी कर दिया।