Move to Jagran APP

अब वॉलमार्ट में बिकेंगे इस नन्हे यू ट्यूब स्टार के खिलौने, फोर्ब्स लिस्ट में आ चुका है नाम

छह साल का यूट्यूबर स्टार बच्चा रायन अब वॉलमार्क पर अपना व्यापार शुरू करने जा रहा है। सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट में नाम है शामिल।

By Nancy BajpaiEdited By: Updated: Tue, 31 Jul 2018 11:02 AM (IST)
अब वॉलमार्ट में बिकेंगे इस नन्हे यू ट्यूब स्टार के खिलौने, फोर्ब्स लिस्ट में आ चुका है नाम
वॉशिंगटन (रॉयटर्स)। आपको छह साल का यू ट्यूबर बच्चा याद है, जिसका नाम पिछले साल फोर्ब्स की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल था। ट्वॉय रिव्यू (खिलौनों की समीक्षा) करने वाला यह छह साल का बच्चा अब वॉलमार्ट पर अपना बिजनेस शुरू करने वाला है। ये बच्चा अगले महीने वॉलमार्ट पर स्लाइम, स्टफ जानवर (जैसे Teddy) और अन्य उत्पादों का व्यापार शुरू करने वाला है। इसमें न सिर्फ उसके पसंदीदा खिलौने बल्कि टी-शर्ट आदि भी शामिल होंगे। टॉय रिव्यू के वर्ल्ड में अपनी अलग पहचान बनाने वाला ये बच्चा अब व्यापार जगत में भी अपने पैर पसारने जा रहा है।

खिलौने रिव्यू करने वाले इस बच्चे का नाम रायन है और इसके एक वीडियो पर 15 लाख से भी ज्यादा व्यूज होते हैं। 'Ryans Toys Review' नाम के इस यूट्यूब चैनल में छह साल का बच्चा खिलौनों का रिव्यू करता है। यहां बच्चों के लिए हर तरह के खिलौनों का रिव्यू किया जाता है। इतना ही नहीं, बच्चों के लिए यहां विज्ञान से जुड़े एक्सपेरिमेंट भी होते हैं। यूट्यूब चैनल का कहना है कि जिन खिलौनों का रिव्यू होता है, उसको बाद में चैरिटी में डोनेट कर दिया जाता है।

चिल्ड्रन्स मीडिया कंपनी पॉकेट.वॉच के अनुसार, रायन वर्ल्ड बच्चों को खिलौने और उनके परिधानों का चयन करने में मदद करता है। इसी कंपनी ने वॉलमार्ट के साथ सौदा किया है। रायन वर्ल्ड के उत्पादों को अमेरिका में 2,500 से अधिक वॉलमार्ट स्टोर्स पर बेचा जाएगा। वहीं, 6 अगस्त से वॉलमार्ट.कॉम की वेबसाइट पर भी ये उपलब्ध होगा। रायन के उत्पाद का अक्टूबर में अन्य खुदरा विक्रेताओं के लिए विस्तार बढ़ाया जाएगा।

गौरतलब है कि 'Ryans Toys Review' यूट्यूब चैनल 16 मार्च 2015 को बनाया गया था। आज की तारीख में इसके दो मिलियन के करीब सब्सक्राइबर्स हैं। 2017 में इस चैनल ने जम कर सब्सक्राइबर बटोरे हैं और खूब पैसे भी कमाए हैं। पिछले साल फोर्ब्स द्वारा जारी की गई सबसे ज्यादा कमाने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट के मुताबिक रायन के यूट्यूब चैनल की कमाई 11 मिलियन डॉलर है। इस चैनल पर अरबो व्यूज आते हैं, इसलिए यह काफी पॉपुलर भी है। इस चैनल को 6 साल के बच्चे की फैमिली चलाती है, लेकिन वीडियो इस बच्चे का ही होता है।

बता दें कि पॉकेट.वॉच ने खिलौनों, परिधान और घरेलू उत्पादों के माध्यम से अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए कुछ हद तक ऑनलाइन वीडियो स्टार्स से लाइसेंसिंग सौदों पर बातचीत की है। 'Ryan’s World merchandise' को तीन साल और उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए डिजाइन की गई है। ऐसा बाजार में पहली बार हो रहा है। इन उत्पादों में टी-शर्ट शामिल हैं जिनमें चार डिजाइन हैं। इनमें कुछ रायन की पसंदीदा चीजें हैं, जिनमें पिज्जा भी शामिल है।