Move to Jagran APP

9/11 Attack Anniversary: ... जब अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया दहल गई थी, 9/11 आतंकी हमले को आज हुए 21 साल

9/11 Attack Anniversery अमेरिका के 9/11 आतंकी हमले को आज 21 साल पूरे हो गए हैं। ये दिन अमेरिका के लिए काला दिन कहा जा सकता है। अमेरिका के इतिहास में ये सबसे बड़ा आतंकी हमला था जिसे अलकायदा ने अंजाम दिया था।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 10:12 AM (IST)
Hero Image
11 सितंबर 2001 को आतंकियों ने न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को अपना निशाना बनाया था (फाइल फोटो)
वाशिंगटन, एजेंसी। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका पर आज ही के दिन 11 सितंबर को घातक आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को अपना निशाना बनाया था। इस हमले में करीब 3 हजार लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले से न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया दहल गई थी। आज अमेरिका पर हुए इस हमले के 21 साल पूरे हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 9/11 हमले के पीड़ितों को सम्मानित करने और उन्हें याद करने के लिए देशभर में यात्रा करेंगे।

 2977 लोगों की गई थी जान

आतंकियों की ओर से किए गए इन चार हमलों में 2977 लोगों की मौत हुई थी. इनमें 19 हाईजैकर आतंकी भी शामिल हैं. वहीं जो लोग मारे गए, उनमें चार विमानों में सवार 246, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और उसके आसपास के इलाके में 2606 और पेंटागन में मौजूद 125 लोग शामिल थे। मारे गए लोगों में ज्यादातर आम नागरिक शामिल थे। वहीं राहत और बचाव कार्य के दौरान 344 बचावकर्मी, 71 पुलिसकर्मी और 55 सैन्यकर्मी भी मारे गए थे।

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर क्रैश किए थे विमान

ओसामा बिन लादेन ने इस आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए 19 आतंकियों को इसमें शामिल किया था। इन आतंकियों ने अमेरिका के विमान हाइजैक किए और फिर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर क्रैश कर दिया। दोनों बिल्डिंगों में दो अलग-अलग विमान क्रैश हुए जिसमें हजारों की संख्या में लोग मारे गए थे। वहीं, सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

9/11 आतंकी हमले को आज 21 साल पूरे

अमेरिका के 9/11 आतंकी हमले को आज 21 साल पूरे हो गए हैं। ये दिन अमेरिका के लिए काला दिन कहा जा सकता है। अमेरिका के इतिहास में ये सबसे बड़ा आतंकी हमला था जिसे अलकायदा ने अंजाम दिया था। वहीं, अफगानिस्तान में बैठ ओसाबा बिन लादेन ने रचा था।

सीएम योगी ने आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को दी श्रद्धांजलि

अमेरिका के 9/11 आतंकी हमले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, "हमले में काल-कवलित हुए निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि"।

क्या हुआ था उस दिन

11 सितंबर 2001 की सुबह अल-कायदा के आतंकियों ने चार विमान हाईजैक कर लिया था। इनका मकसद विमान को अलग-अलग ऐतिहासिक स्थलों पर क्रैश कराने का था। सबसे पहला प्लेन क्रैश अमेरिकन एयरलाइन फ्लाइट 11 का हुआ, जो न्यूयॉर्क शहर में सुबह 8.46 बजे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी टावर से टकराया था। ठीक इसके 17 मिनट बाद यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट 175 दक्षिणी टावर से टकराई। वहीं करीब 9.37 बजे अमेरिकन एयरलाइंस फ्लाइट 77 वॉशिंगटन स्थित अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन से टकराई और चौथी हाईजैक फ्लाइट 93 का लक्ष्य व्हाइट हाउस या यूएस कैपिटल बिल्डिंग को निशाना बनाना था लेकिन यात्रियों से लड़ाई के कारण आतंकियों के हाथ से विमान का नियंत्रण छूट गया और यह पेन्सिलवेनिया के शैंक्सविल में मैदानी इलाके में जा गिरा।