Move to Jagran APP

पहले भी एक मामले में सजा काट चुका है आरोपित, कैलिफोर्निया में सिख परिवार की अपहरण के बाद कर दी थी हत्या

रिश्तेदारों ने कैलिफोर्निया में पीडि़त परिवार की मदद के लिए तीन लाख डालर का फंड जुटाया है हालांकि अमनदीप के माता-पिता भारत वापस आ चुके हैं। वहीं अमनदीप की विधवा जसप्रीत कौर ने बताया कि उसके पति और उनके भाई 18 साल पहले अमेरिका गए थे।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Tue, 11 Oct 2022 10:01 PM (IST)
Hero Image
सालगाडो पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप है।
सैन फ्रांसिस्को, पीटीआई। अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के सिख परिवार की हत्या में संदिग्ध पर कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने हत्या के चार मामलों में आरोप लगाया गया है। बीते तीन अक्टूबर को आठ महीने की बच्ची समेत सिख परिवार के चार सदस्यों का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में जीसस सालगाडो को छह अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। आरोपित सिख परिवार की ट्रंक कंपनी में पहले काम कर चुका था। परिवार ने चोरी के संदेह में उसे निकाल दिया था। वह 2005 में भी एक परिवार के अपहरण के मामले में गिरफ्तार हुआ था, जिसमें वह 11 साल की जेल की सजा काट चुका है।

अभियोजन पक्ष ने सालगाडो के विरुद्ध मौत की मांग की 

सालगाडो ने गिरफ्तारी के बाद चार अक्टूबर की रात आत्महत्या की कोशिश की थी। लास एंजिलिस टाइम्स के अनुसार, मर्सिड काउंटी के डिस्टि्रक्ट अटार्नी के कार्यालय की प्रेस विज्ञप्ति में सोमवार को बताया गया है कि अभियोजन पक्ष ने अभी यह तय नहीं किया है इस साल सालगाडो (48) के विरुद्ध मौत की सजा का अनुरोध किया जाए या नहीं। सालगाडो पर आठ माह की आरोही ढेरी, उसकी मां जसलीन कौर (27) व उसके पिता जसदीप सिंह (36) के साथ ही उसके ताऊ अमनदीप सिंह (39) का अपहरण कर हत्या करने का आरोप है।

Video: America में 20 वर्षीय भारतीय मूल के छात्र की हत्या, Roommate ने ही किया कत्ल

अमनदीप का ट्रक तीन अक्टूबर को विंटन शहर में जलता हुआ पाया गया। इसके बाद परिवार ने इनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एबीसी7डाटकाम के अनुसार, इस बीच, रिश्तेदारों ने कैलिफोर्निया में पीडि़त परिवार की मदद के लिए तीन लाख डालर का फंड जुटाया है, हालांकि अमनदीप के माता-पिता भारत वापस आ चुके हैं। वहीं, अमनदीप की विधवा जसप्रीत कौर ने बताया कि उसके पति और उनके भाई 18 साल पहले अमेरिका गए थे। वे लोग पूरे परिवार का खर्च उठाते थे।

ये भी पढ़ें: आम लोगों के लिए खोला गया अमेरिका का पहला गांधी संग्रहालय, भारतीय राजनयिक ने की सराहना

संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रॉस की रिपोर्ट ने दी चेतावनी, कहा- जलवायु संकट का गरीब देशों पर दुष्प्रभाव कहीं अधिक