NASA DART Mission: जिस ऐस्टरॉइड से टकराया था अमेरिकी अंतरिक्ष यान, हजारों किलोमीटर में फैला उसका मलबा
नासा के डार्ट अंतरिक्ष यान (Dart Spacecraft) ने जानबूझकर एक ऐस्टरॉइड (Asteroid) को तोड़ा था जिसके बाद अब अंतरिक्ष में हजारों किलोमीटर तक उसका मलबा फैल गया है। एक टेलीस्कोप द्वारा ली गई फोटो में इसका खुलासा हुआ है।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Wed, 05 Oct 2022 06:56 PM (IST)
वाशिंगटन, एजेंसी। नासा के डार्ट अंतरिक्ष यान (Dart Spacecraft) ने जानबूझकर एक ऐस्टरॉइड (Asteroid) को तोड़ा था, जिसके बाद अब अंतरिक्ष में हजारों किलोमीटर तक उसका मलबा फैल गया है। एक टेलीस्कोप द्वारा ली गई फोटो में इसका खुलासा हुआ है। मालूम हो कि दोहरा ऐस्टरॉइड पुनर्निर्देशन परीक्षण (DART) अंतरिक्ष यान के माध्यम से नासा ने 26 सितंबर को इस मिशन को अंजाम दिया था, जिसके माध्यम से नासा के एक अंतरिक्ष यान ने डिमोर्फोस (Dimorphos) नामक एक छोटे एस्टराइड से टकराया था। नासा ने इस टेस्ट के माध्यम से पृथ्वी को ऐस्टरॉइड से बचाने का सफलतापूर्ण टेस्ट किया था।
दो दिन बाद मलबे का चला पता
DART अंतरिक्ष यान के ऐस्टरॉइड से टकराने के दो दिन के बाद खगोलविदों (Astronomers) ने चीली स्थित 4.1 मीटर साउदर्न एस्ट्रोफिजिकल रिसर्च (SOAR) टेलीस्कोप के उपयोग से ऐस्टरॉइ की सतह से नष्ट हुई धूल और मलबे के विशाल ढेर का पता लगया है। टेलीस्कोप से ली गई तस्वीर में इसके धूल के निशान साफ तौर पर दिखाई दे रही है।