US Election: कभी ट्रंप पर हुआ हमला तो कभी पोर्न स्टार आई सुर्खियों में; इस बार के अमेरिकी चुनाव में ये रहे नाटकीय क्षण
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अपने अंतिम घंटों में प्रवेश कर रहा है मतदान आज होगा। लेकिन इस बार का अमरिका चुनाव पिछले वाले किसी ही चुनाव से ज्यादा नाटकीय रहा। ऐसा पहली बार हुआ कि किसी अमेरिका राष्ट्रपति के उम्मीदवार ट्रंप पर कोर्ट केस चला। साथ ही ट्रंप पर एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ जिसमें वह बाल-बाल बच गए।
जागरण डेस्क, नई दिल्ली। जैसा कि हम देश रहे हैं अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अपने अंतिम घंटों में प्रवेश कर रहा है लेकिन इस बार का अमरिका चुनाव पिछले वाले किसी ही चुनाव से ज्यादा नाटकीय रहा। ऐसा पहली बार हुआ कि किसी अमेरिका राष्ट्रपति के उम्मीदवार पर कोर्ट केस चला। न्यूयॉर्क की एक कोर्ट ने इन साल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक पोर्न स्टार को अपने संबंधों को छिपाने के लिए धन देने के मामले में दोषी पाया था। इस तरह कई क्षण सामने जिनकी वजह से अमेरिका चुनाव काफी सुर्खियों में रहा।
यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव सबसे अशांत रहा। ऐसे कई नाटकीय क्षण इस चुनाव में देखने को मिले लेकिन सिर्फ दो ही क्षणों के बारे में बात करेंगे।
पहला: डोनाल्ड ट्रंप पोर्न स्टार ने लगाए गंभीर आरोप
न्यूयॉर्क की एक कोर्ट ने ट्रंप को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान करने का आरोपी करार दिया है। अमेरिकी इतिहास में ट्रम्प ऐसी स्थिति का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। मामला 2016 के चुनाव प्रचार के दौरान का है। ट्रंप ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के बीच संबंध छिपाने के लिए स्टार को मोटी रकम का भुगतान किया था।ट्रंप पर आरोप लगा कि एक समय पर ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के बीच संबंध थे। हालांकि ट्रंप इस बात को खारिज करते रहे हैं लेकिन कोर्ट ने उनको आरोपी घोषित किया। ट्रंप नहीं चाहते थे कि स्टॉर्मी डेनियल्स उनके एक कथित अफेयर को लेकर मुंह खोले। इसीलिए उन्होंने स्टॉर्मी डेनियल्स को 130,000 डॉलर का भुगतान किया था। वहीं, ट्रंप ने सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है। ट्रंप ने बयान में कहा कि वह 'पूरी तरह से निर्दोष हैं।'
दूसरा: ट्रंप पर रैली के दौरान हमला
इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में सबसे बड़ा नाटकीय क्षण ट्रंप पर जानलेवा हमला था। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ। हालांकि, वह हमले में बच गए। गोली उनके दाहिने कान को छूकर निकल गई। ट्रंप शनिवार को पिट्सबर्ग से लगभग 30 मील दूर पेंसिल्वेनिया के बटलर में अपनी चुनावी रैली में भाषण दे रहे थे, उसी वक्त यह घटना हुई।वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप की टीम ने बताया कि उनके ऊपरी दाहिने कान पर घाव के अलावा कोई बड़ी चोट नहीं आई। एफबीआई ने हमलावर की पहचान पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क के रहने वाले 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की है। राज्य मतदाता रिकॉर्ड के अनुसार वह एक पंजीकृत रिपब्लिकन था और उसने 17 साल की उम्र में डेमोक्रेटिक राजनीतिक कार्रवाई समिति को 15 डॉलर का दान दिया था।