Move to Jagran APP

दुनिया में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 21 करोड़ 70 लाख से ऊपर, 5.23 अरब से अधिक को लगी वैक्सीन

CSSE के अनुसार अमेरिका दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमशः 39048678 और 638676 दर्ज करने के बाद सबसे प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 3 करोड़ 27 लाख 37 हजार 939 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

By Nitin AroraEdited By: Updated: Tue, 31 Aug 2021 10:49 AM (IST)
Hero Image
दुनिया में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 21 करोड़ 70 लाख से ऊपर
वाशिंगटन, आइएएनएस। दुनिया में कोरोना महामारी को आए दो साल होने वाले हैं और आज भी कई देशों में इसका कहर देखने को मिल रहा है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोना वायरस केसलोड अब 217 मिलियन से ऊपर पहुंच चुका है, जबकि मौतें 4.50 मिलियन से अधिक हो गई हैं और अब तक दुनिया में टीकाकरण 5.23 बिलियन से अधिक हो गया है। मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने जानकारी दी कि वर्तमान वैश्विक केसलोड, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमशः 21 करोड़ 70 लाख 38 हजार 138, 45 लाख 08 हजार 86 और 5.23 अरब थी।

CSSE के अनुसार, अमेरिका दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमशः 39,048,678 और 638,676 दर्ज करने के बाद सबसे प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 3 करोड़ 27 लाख 37 हजार 939 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

CSSE के आंकड़े कहते हैं, 3 मिलियन (30 लाख) से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश ब्राजील (20,752,281), फ्रांस (6,834,834), रूस (6,803,323), यूके (6,789,189), तुर्की (6,366,408), अर्जेंटीना (5,178,889), कोलंबिया (4,907,264), ईरान (4,960,744), स्पेन (4,847,298), इटली (4,534,499) , इंडोनेशिया (4,079,267), जर्मनी (3,947,035) और मेक्सिको (3,335,700) हैं।

मौतों के मामले में ब्राजील 579,574 मौतों को दर्ज करने के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं, एक लाख से ज्यादा मौतें दर्ज करने वाले देश इस प्रकार हैं, भारत (438,210), मैक्सिको (258,165), पेरू (198,115), रूस (179,233), यूके (132,808), इंडोनेशिया (132,491), इटली (129,146), कोलंबिया (124,883), फ्रांस (114,620), अर्जेंटीना (111,607) और ईरान (107,151)।