अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी प्रमुख ब्याज दरों में एक चौथाई अंक की बढ़ोतरी की, आगे भी वृद्धि होने के दिए संकेत
फेडरल रिजर्व ने अपनी प्रमुख ब्याज दरों में एक चौथाई अंक की बढ़ोतरी की। फेडरल रिजर्व द्वारा मार्च के बाद यह आठवीं बढ़ोतरी है। हालांकि फेड ने इस दौरान यह भी संकेत दिया कि मुद्रास्फीति कम होने के कारण भी इसके दर में आगे भी बढ़ोतरी हो सकती है।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 02 Feb 2023 05:12 AM (IST)
वाशिंगटन, एपी। फेडरल रिजर्व ने बुधवार को अपनी प्रमुख ब्याज दरों में एक चौथाई अंक की बढ़ोतरी की। फेडरल रिजर्व द्वारा मार्च के बाद यह आठवीं बढ़ोतरी है। फेडरल रिजर्व के इस फैसले के बाद अब ब्याज दरें बढ़कर 4.50 से बढ़कर 4.75 अंक हो गई है। हालांकि फेड ने इस दौरान यह भी संकेत दिया कि मुद्रास्फीति कम होने के कारण भी इसके दर में आगे भी बढ़ोतरी हो सकती है। फेड ने इससे पहले भी इसमें बड़ी बढ़ोतरी की थी। हालांकि यह बढ़ोतरी पिछली वृद्धि की तुलना में कम है। फेड द्वारा उठाए गए इस कदम से फेड के नवीनतम कदम से कई उपभोक्ता और व्यावसायिक ऋणों की लागत और मंदी का खतरा बढ़ जाएगा।
मुद्रास्फीति में आई मामूली कमी
फेडरल रिजर्व ने दो दिवसीय बैठक के बाद जारी बयान में कहा कि मुद्रा स्फीति कुछ हद तक कम जरूर हुई है लेकिन अभी भी यह उच्च स्तर पर बनी हुई है।अभी बीते 15 दिसंबर को ही फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.50 अंकों की बढ़ोतरी की थी। इस वर्ष के अंत तक दरों में 0.75 की बढ़ोतरी का अनुमान जताया जा रहा है। यूएस फेड के इस कदम से अमेरिक समेत कई देशों में असर पड़ने की संभावना है। अमेरिका इन दिनों पिछले साल चार दशक की सबसे बड़ी महंगाई का सामना कर रहा है। यही वजह है कि अमेरिका को लगातार ब्याज दरें बढ़ानी पड़ रही हैं।
ब्याज दर में आगे भी बढ़ोतरी होने के संकेत
फेड के अधिकारियों ने अपने एक बयान में मार्च के बाद प्रयोग की जाने वाली भाषा को दोहराते हुए कहा कि लक्ष्य सीमा में चल रही ब्याज दर में वृद्धि उचित होगी। मालूम हो कि इसको एक संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है कि फेड अपनी बेंचमार्क दर को आगे भी बढ़ाने का इरादा रखता है। पिछले कई माह के दौरान फेड के अधिकारियों ने अपनी दर में वृद्धि के आकार को कम कर दिया है। पिछले साल लगातार चार असामान्य रूप से बड़ी तीन-तिमाही-प्वाइंट की बढ़ोतरी से लेकर दिसंबर में बुधवार की तिमाही-प्वाइंट की वृद्धि में आधे-अंक की वृद्धि हुई है।अल्पकालिक कदमों पर नहीं है हमारा ध्यान- फेड अध्यक्ष पॉवेल
मालूम हो कि फेड के नीति निर्माताओं ने अनुमान लगाया था कि वे अपनी बेंचमार्क दर को उस स्तर तक बढ़ा देंगे, जिसके लिए दो अतिरिक्त तिमाही-बिंदु वृद्धि की आवश्यकता होगी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने एक कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मैं कहूंगा कि हमारा ध्यान अल्पकालिक कदमों पर नहीं बल्कि व्यापक वित्तीय स्थितियों में निरंतर बदलाव पर है। यह हमारा निर्णय है कि हम अभी तक पर्याप्त रूप से प्रतिबंधात्मक नीति के रुख पर नहीं हैं, यही कारण है कि हम कहते हैं कि हम जारी बढ़ोतरी की उम्मीद करते हैं।"
यह भी पढ़ें-