Move to Jagran APP

अमेरिका में बेटी को कॉलेज छोड़ने जा रहा था भारतीय परिवार, सामने से काल बनकर आई कार; पांच की मौत

USA अमेरिका में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में भारतीय परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। दंपति अपनी बेटी को कॉलेज छोड़ने जा रहे थे तभी दूसरी लेन से आ रही एक कार का टायर फटा और वह अनियंत्रित होकर वाहन से टकरा गई। एक्सीडेंट में कार में सवार दंपत्ति और बेटी तीनों की मौत हो गई। परिवार में अब मात्र 14 वर्षीय बेटा ही बचा है।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 18 Aug 2024 07:42 PM (IST)
Hero Image
परिवार में अब 14 वर्षीय बेटा एडिरयान ही बचा है। (File Image)
पीटीआई, ह्यूस्टन। अमेरिकी के टेक्सास में भीषण कार दुर्घटना में तीन भारतवंशी की मौत हो गई। वे सभी एक ही परिवार से थे। यह हादसा बुधवार को टेक्सास के लैम्पासस काउंटी के पास हुआ। मरने वालों में अरविंद मणि, उनकी पत्नी प्रदीपा अरविंद और 17 वर्षीय बेटी एंड्रिल अरविंद शामिल हैं।

परिवार में अब 14 वर्षीय बेटा एडिरयान ही बचा है। समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अरविंद अपनी बेटी को उत्तरी टेक्सास में कॉलेज ले जा रहे थे। एंड्रिल ने अभी-अभी हाई स्कूल पास किया था और डलास विश्वविद्यालय से कंप्यूटर की पढ़ाई की योजना बनाई थी। इस दौरान अरविंद ने अपने बेटे को साथ न ले जाने का फैसला लिया, क्योंकि उसका स्कूल चल रहा था।

अनियंत्रित हुआ सामने से आ रहा वाहन 

सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने पीटीआई को बताया कि यूएस रूट 281 पर एक शख्स कैडिलैक सीटीएस कार से जा रहा था, उसी समय मणि की कार सामने वाली लेन से आ रही थी। कैडिलैक का पिछला टायर फटने की वजह से चालक का वाहन से नियंत्रण खत्म हो गया और वह बगल वाली लेन में चला गया।

सामने से आ रही मणि की कार उससे टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों को व्यापक क्षति पहुंची। दोनों वाहनों में सवार सभी पांच लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।