India-America Top News: SCO समिट में पीएम मोदी ने पाक को लताड़ा, अमेरिका में मंदी की आशंका
Top News From India and America भारत और अमेरिका में मंगलवार को कई ऐसी घटनाएं घटीं जो सुर्खियां बनीं। भारत में महाराष्ट्र में एक ओर जहां सियासी ड्रामा जारी है तो वहीं दूसरी ओर समान नागरिक संहिता को लेकर भी राजनीति हो रही है। वहीं अमेरिका की तो 4 जुलाई को अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर देश के कई हिस्सों में परेड का भी आयोजन हुआ।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 04 Jul 2023 11:26 PM (IST)
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों भारत और अमेरिका के संबंध पिछले कई सालों से बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। पूरी दुनिया की नजर इन पर रहती है। भारत और अमेरिका में मंगलवार को कई ऐसी घटनाएं घटीं, जो सुर्खियां बनीं।
भारत में महाराष्ट्र में एक ओर जहां सियासी ड्रामा जारी है तो वहीं दूसरी ओर समान नागरिक संहिता को लेकर भी राजनीति हो रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की बैठक को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद से लेकर शांति और विकास के मुद्दे पर बात की और चीन और पाकिस्तान दोनों पर निशाना साधा।
वहीं बात करें अमेरिका की तो 4 जुलाई को अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर देश के कई हिस्सों में परेड का भी आयोजन हुआ। बता दें कि 4 जुलाई 1776 को अमेरिका को आजादी मिली थी। दूसरी ओर अमेरिका में एक बार भी मंदी की आशंका प्रबल हो उठी है।
अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स के लेऑफ ट्रैकर के अनुसार 2023 में अमेरीका में अब तक छंटनी में लगभग 194,000 अमेरिकी कर्मचारियों की नौकरियां जा चुकी हैं। वहीं फिलाडेल्फिया में गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। इससे पहले बाल्टीमोर में 2 जुलाई की सुबह एक पार्टी के बाद सामूहिक गोलीबारी हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।
आइए, जानते हैं भारत और अमेरिका की टॉप खबरें।
भारत की टॉप खबरें
''मोदी जैसा कोई दूसरा नेता नहीं'', अजित पवार ने बताया- क्यों हुए महाराष्ट्र सरकार में शामिलमहाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दक्षिण मुंबई में अपने राकांपा गुट के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। पवार ने कहा हम उनका समर्थन करने के लिए सरकार में शामिल हुए हैं। मोदी जैसा कोई नेता नहीं है। उनका कोई विकल्प नहीं है।
यहां पढ़ें पूरी खबर UCC पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान, बोले- समान नागरिक संहिता लागू करने का समय आ गया है देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर तरह-तरह की बहस छिड़ी हुई है। संसद के मानसून सत्र में बीजेपी यूसीसी बिल को पेश कर सकती है। आम आदमी पार्टी के अलावा कुछ दलों ने इसका समर्थन किया है। इसी बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यूसीसी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूसीसी को लागू करने का अब सही समय आ गया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर SCO में बगैर नाम लिए PM मोदी ने शहबाज शरीफ को लिया आड़े हाथ, बोले- पनाह देने वाले देशों की आलोचना करे एससीओ
पीएम मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की वर्चुअली मेजबानी की। मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को खूब सुनाया। मोदी ने कहा कि निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई आवश्यक है। आतंकियों को पनाह देने वाले देशों की आलोचना होनी चाहिए। इस दौरान पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ भी मौजूद थे। उन्होंने ये भी कहा कि भारत ने एससीओ में सहयोग के लिए पांच नए स्तंभ बनाए हैं।यहां पढ़ें पूरी खबर