Tornado in Arkansas: अमेरिका के अरकंसास में बवंडर ने मचाई भारी तबाही, 4 लोगों की मौत; दर्जनों घायल
अमेरिका के लिटिल रॉक अरकंसास और पड़ोसी शहरों में शुक्रवार को एक भयंकर बवंडर आया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि कम से कम चार लोग की मौत हुई और दर्जनों घायल हो गए हैं। वहीं बंवडर से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।(फोटो- एजेंसी)
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 01 Apr 2023 11:00 AM (IST)
अरकंसास,रॉयटर्स। अमेरिका में भीषण बवंडर और तूफान की आपदाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से अमेरिका के लिटिल रॉक, अरकंसास और पड़ोसी शहरों में शुक्रवार को एक भयंकर बवंडर आया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि कम से कम चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी और दर्जनों घायल हो गए हैं। वहीं, बंवडर से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मकानों की दीवारें और छत गिर गई हैं। इसके अलावा बंवडर से खड़े वाहन पलट गए और पेड़ और बिजली के तार गिर गए।
मलबे में फंसे लोग
बंवदर से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दो बवंडर ने दक्षिणी अमेरिका के अरकंसास राज्य के कुछ हिस्सों को बुरी तरह प्रभावित किया।इससे राज्य की राजधानी लिटिल रॉक में विनाशकारी क्षति हुई। पुलास्की काउंटी में आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने कहा कि तूफान के बाद एक कई व्यक्तियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस भीषण बंवडर से दर्जनों लोग मलबे में फंस गए थे।
अरकंसास में इमरजेंसी लागू
अरकंसास के गवर्नर सारा हुकाबी सैंडर्स ने देर रात समाचार सम्मेलन में बताया कि तूफान ने टेनेसी सीमा के पास लिटिल रॉक के पूर्व में लगभग 100 मील (160 किमी) विने में कम से कम दो लोगों की जान ले ली।तूफान के बाद हरकत में आए गर्वनर के कार्यालय ने राज्य में इमरजेंसी लगा दी। पुलिस ने कहा कि शहर के पश्चिमी छोर के कई इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Hinduphobia के खिलाफ जॉर्जिया में प्रस्ताव पारित, कहा- दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक हिंदू धर्म