Trump Election Case: 'आगामी इलेक्शन के बाद हो ट्रायल', 2020 के राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े आरोपों पर बोले ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को 2020 के चुनाव में उनकी हार संबंधी परिणाम को पलटने की कोशिश मामले पर 2024 अमेरिकी चुनावों के बाद मुकदमा होना चाहिए। सनद रहे कि डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ 2020 के चुनाव में उनकी हार संबंधी परिणाम को पलटने की कोशिश के संबंध में संघीय अदालत ने चार आरोप तय किए।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 11 Aug 2023 05:28 AM (IST)
वॉशिंगटन, रायटर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को 2020 के चुनाव में उनकी हार संबंधी परिणाम को पलटने की कोशिश मामले पर 2024 अमेरिकी चुनावों के बाद मुकदमा होना चाहिए। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप आगामी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
बता दें कि अमेरिकी अभियोजकों ने एक संघीय न्यायाधीश से दो जनवरी, 2024 को डोनाल्ड ट्रंप का मुकदमा शुरू करने का आग्रह किया है।
ट्रंप ने क्या कुछ कहा?
इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा,ऐसा ट्रायल... यदि होना चाहिए तो सिर्फ चुनाव के बाद ही हो।
ट्रंप के खिलाफ आरोप तय
सनद रहे कि डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ 2020 के चुनाव में उनकी हार संबंधी परिणाम को पलटने की कोशिश के संबंध में संघीय अदालत ने चार आरोप तय किए।
डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, क्योंकि इस साल यह तीसरी बार है जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक अभियोग तय किए गए हैं। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने इन आरोपों को मानने से इनकार कर दिया था।