'अमेरिकी राष्ट्रपति का हुआ तख्तापलट', जो बाइडन पर ट्रंप ने कसा तंज; कमला हैरिस पर भी जमकर बरसे
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए कमला हैरिस तो जो बाइडन से ज्यादा अयोग्य नेता हैं। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस की वजह से बॉर्डर संकट बढ़ा है। ड्रग माफिया जैसे अपराधी देश में प्रवेश कर रहे हैं। कमला हैरिस अगर राष्ट्रपति बनती हैं तो यह अमेरिका के लिए खतरनाक है।
एजेंसी, वॉशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एलन मस्क को दिए इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन और कमला हैरिस पर जमकर निशाना साधा। ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कमला हैरिस बॉर्डर सुरक्षा चीफ थीं, लेकिन बॉर्डर संकट का सामना करने में वो विफल रहीं। वो बॉर्डर सुरक्षा को संभालने में असफल रही, जिसकी वजह से 'अपराधी' अमेरिका में प्रवेश कर गए।
कमला हैरिस बाइडन से ज्यादा अयोग्य उम्मीदवार
ट्रंप ने आगे कहा,"बाइडन सरकार में ड्रग माफिया अमेरिका में प्रवेश कर रहे हैं। ट्रंप ने कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमला हैरिस, बाइडन से ज्यादा अयोग्य राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं। ट्रंप ने कहा कि बाइडन को जबरन व्हाइट हाउस से बाहर निकाला जा रहा है।"