Move to Jagran APP

US: 'जेल जाना सम्मान की बात होगी', अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने क्यों दिया ऐसा बयान?

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald trump ) ने कहा कि न्यायाधीश द्वारा सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने को लेकर दिए गए गला घोंटने वाले आदेश का उल्लंघन करने के लिए जेल जाना सम्मान की बात होगी । दरअसल जुआन मर्चन ने एक अप्रैल को मौजूदा आदेश का विस्तार कर दिया । यह ट्रंप को गवाहों और अदालत के कर्मचारियों के बारे में सार्वजनिक टिप्पणी से रोकता है।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 07 Apr 2024 11:02 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने क्यों दिया ऐसा बयान? (Image: AFP)
वाशिंगटन, रायटर। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि न्यायाधीश द्वारा सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने को लेकर दिए गए गला घोंटने वाले आदेश का उल्लंघन करने के लिए जेल जाना सम्मान की बात होगी। ट्रंप अपने बयान में न्यायमूर्ति जुआन मर्चन का जिक्र कर रहे थे।

दरअसल, जुआन मर्चन ने एक अप्रैल को मौजूदा आदेश का विस्तार कर दिया। यह ट्रंप को गवाहों और अदालत के कर्मचारियों के बारे में सार्वजनिक टिप्पणी से रोकता है। ट्रंप द्वारा मर्चन की बेटी को अपमानित करने के बाद उन्होंने ऐसा किया, ताकि स्पष्ट हो सके कि यह परिवार के सदस्यों पर भी लागू होता है।

चार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे ट्रंप

अमेरिकी चुनाव से पहले ट्रंप जिन चार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं, उनमें से पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए धन देने का मामला भी शामिल है। पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल्स को कथित संबंधों को लेकर चुप्पी के लिए 2016 के चुनाव से पहले भुगतान करने का आरोप है। ट्रंप ने खुद को सभी मामलों में निर्दोष बताते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।

यह भी पढ़ें: ईरानी दूतावास पर हमले के बाद बढ़ा टकराव, इजरायल ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर बरसाए बम; 270 लड़ाके मारे गए

यह भी पढ़ें: Russia: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बाढ़ से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने का दिया निर्देश, आरेनबर्ग में आपातकाल की घोषणा की