Twitter Logo: नीली चिड़िया की जगह अंग्रेजी का 'एक्स' होगा ट्विटर का नया लोगो, खुद एलन मस्क ने दी जानकारी
ट्विटर का लोगो बदला जाएगा। अंग्रेजी का अक्षर “एक्स” नीली चिड़िया की जगह लेगा। कंपनी में नए बदलाव के रूप में ट्विटर डॉट कॉम को एक्स डॉट कॉम से रीडायरेक्ट कर दिया है। मस्क ने अपने एक ट्वीट में बताया कि ट्विटर का लोगो आज लाइव हो जाएगा।उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा कि अगर अच्छा “एक्स” लोगो पोस्ट किया जाता है तो हम इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 24 Jul 2023 05:59 AM (IST)
लॉस एंजिल्स, एएनआई। पिछले साल ट्विटर के कमान संभालने के बाद एलन मस्क कंपनी में कई बदलाव कर चुके हैं। अब इसका विशिष्ट नीली चिड़िया वाला लोगो जल्द ही इतिहास बन जाएगा। कंपनी में नए बदलाव के रूप में ट्विटर डॉट कॉम को एक्स डॉट कॉम से रीडायरेक्ट कर दिया है। मस्क ने अपने एक ट्वीट में बताया कि ट्विटर का लोगो आज लाइव हो जाएगा। मालूम हो कि मस्क ने पिछले साल 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरिदा था, जिसके बाद कंपनी में यह नया बड़ा बदलाव है।
ट्वीट कर क्या बोले एलन मस्क?
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जल्द ट्विटर के लोगो को बदला जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही एक टिमटिमाते हुए "X" की एक तस्वीर पोस्ट की यानी अंग्रेजी का अक्षर “एक्स” से ट्विटर का लोगो बदल जाएगा। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जल्द ही हम ट्विटर के ब्रांड और धीरे-धीरे, सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।
https://t.co/bOUOek5Cvy now points to https://t.co/AYBszklpkE.
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
Interim X logo goes live later today.