Russia-Ukraine War: यूक्रेन को नहीं मिलेगा अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान, राष्ट्रपति बाइडन ने भेजने से किया इंकार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका यूक्रेन को अपना एफ16 लड़ाकू विमान मुहैया नहीं कराएगा। राष्ट्रपति बाइडेन से पूछा गया कि अमेरिका यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान भेजेंगे या नहीं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं। फाइल फोटो।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 31 Jan 2023 05:49 AM (IST)
वाशिंगटन, एएनआई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका यूक्रेन को अपना एफ16 लड़ाकू विमान मुहैया नहीं कराएगा। राष्ट्रपति बाइडेन से पूछा गया कि अमेरिका यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान भेजेंगे या नहीं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका और जर्मनी से युद्धक टैंकों की आपूर्ती होने के बाद वह पश्चिमी देशों से एफ-16 जैसे चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों की आपूर्ती की बात की जाएगी।
पोलैंड का दौरा करेंगे बाइडेन
बाइडन ने कहा कि वह पोलैंड का दौरा करेंगें। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कब यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के सालगिरह पर यूरोप का दौरा करेंगे। मालूम हो रूस ने यूक्रेन पर पिछले साल 24 फरवरी को हमला किया था। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ अपने युद्ध के प्रयासों को और मजबूत बनाए रखने के लिए अमेरिका से लड़ाकू जेट की मदद मांगी है।