Move to Jagran APP

US Iran Tension: ईरान ने फ‍िर जब्‍त किया अमेरिकी समुद्री ड्रोन, एक हफ्ते के भीतर दूसरी घटना

अमेरिका और ईरान के बीच गतिरोध बढ़ाने वाली एक घटना सामने आई है। अमेरिका का कहना है कि ईरान ने एकबार फिर उसके एक समुद्री ड्रोन को जब्त कर लिया है। इससे पहले भी ईरान ने अमेरिकी समुद्री ड्रोन को जब्‍त किया था।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2022 07:23 PM (IST)
Hero Image
ईरान ने एक अमेरिकी समुद्री ड्रोन को जब्त कर लिया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
दुबई, एजेंसी। ईरान के साथ परमाणु समझौते पर आगे बढ़ रही बात के बीच एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने कहा कि ईरान ने एक बार फिर एक अमेरिकी समुद्री ड्रोन को कुछ समय के लिए जब्त कर लिया। ईरान ने भी इस खबर की तस्‍दीक की है। उसका कहना है कि उसकी नौसेना ने दो ड्रोन जब्त किए।

अमेरिकी नौसेना के मध्यपूर्व स्थित 5वें बेड़े के प्रवक्ता टिमोथी हॉकिन्स (Timothy Hawkins) ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी। हालांकि उन्होंने विस्‍तार से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इस बीच ईरान के सरकारी टेलीविजन ने एक जहाज के डेक पर एक ड्रोन की तस्वीरें दिखाईं, जिसे उसके जवान देख रहे थे। वैसे यह पहली बार नहीं है जब ईरान ने अमेरिकी ड्रोन जब्‍त किए हैं।

हाल ही में मध्यपूर्व में तैनात अमेरिकी नौसेना की 5वीं फ्लीट ने कहा था कि ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने फारस की खाड़ी में एक अमेरिकी समुद्री ड्रोन को जब्त किया था। हालांकि इस ड्रोन को बाद में छोड़ दिया गया। फ्लीट के प्रवक्ता कमांडर टिमोथी हॉकिंस (Timothy Hawkins) ने बीते मंगलवार को कहा था कि ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने उसके ड्रोन 'सेलड्रोन एक्सप्लोरर’ को जब्त करने की कोशिशें की।

समाचार एजेंसी एपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ईरानी सेना यानी रिवाल्यूशनरी गार्ड का पोत अमेरिकी समुद्री ड्रोन को जब्‍त करके अपने साथ ले जा रहा था। इसी बीच अमेरिकी नौसेना का जहाब और उसका हेलीकॉप्टर ईरानी पोत के पास पहुंच गया। अमेरिकी नौसेना ने ईरानी अधिकारियों से बात की नतीजतन अमेरिकी ड्रोन को छोड़ दिया गया। सनद रहे ईरान के साथ एटमी करार को लेकर दोनों देशों के बीच कवायद जारी है।