Move to Jagran APP

Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका का बड़ा फैसला, अलर्ट पर दो हजार अमेरिकी सैनिक

इजरायल और हमास के बीच पिछले 11 दिनों से जंग जारी है। हालातों को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन खुद इजरायल का दौरा करेंगे लेकिन इसी बीच करीब 2000 अमेरिकी सैनिकों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बता दें कि इजरायल हमास युद्ध में अब तक 4400 से अधिक लोगों की जानें गई हैं।

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 17 Oct 2023 07:11 PM (IST)
Hero Image
इजरायल हमास युद्ध के बीच अलर्ट मोड पर अमेरिकी सैनिक। (फाइल फोटो)
रॉयटर्स, वाशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच पिछले 11 दिनों से जंग जारी है। हालातों को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन खुद इजरायल का दौरा करेंगे, लेकिन इसी बीच करीब 2,000 अमेरिकी सैनिकों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

सैनिकों को कहां किया जाएगा तैनात?

इन सैनिकों को कहां तैनात किया जाएगा, इसपर अभी पेंटागन ने कहा है कि अमेरिकी सेना को अलर्ट मोड पर तैयार रखा गया है, लेकिन इसे तैनात करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने गेराल्ड आर. फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की तैनाती को बढ़ाया गया है, जिसे जो अमेरिकी-यूरोपीय कमांड क्षेत्र में तैनात किया गया है और इसका छह महीने का समय पूरा होने वाला है।