यूएस कैपिटल हमले में शख्स को हुई 22 साल जेल की सजा, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हैं गंभीर आरोप
दक्षिणपंथी प्राउड बॉयज़ ग्रुप के एक पूर्व नेता को तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा 6 जनवरी 2021 को यूएस कैपिटल पर हमले में उनकी भूमिका के लिए 22 साल जेल की सजा सुनाई गई है। आरोप है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी चुनावी हार को पलटने की कोशिश की थी। एनरिक टैरियो नाम के शख्स को अब तक की सबसे लंबी सजा दी गई है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 06 Sep 2023 05:37 AM (IST)
वाशिंगटन, एजेंसी। दक्षिणपंथी प्राउड बॉयज़ ग्रुप के एक पूर्व नेता को तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर हमले में उनकी भूमिका के लिए 22 साल जेल की सजा सुनाई गई है। आरोप है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी चुनावी हार को पलटने की कोशिश की थी।
एनरिक टैरियो नाम के शख्स को 6 जनवरी 2021 के दंगों के संबंध में अब तक की सबसे लंबी सजा दी गई है। कोलंबिया जिले के लिए अमेरिकी जिला कोर्ट में सजा की सुनवाई के दौरान संघीय अभियोजकों ने कहा, "यह आतंकवाद का एक सोचा-समझा हमला था। उन्होंने इसकी तैयारी की थी और उन्होंने गलत सूचना के इस्तेमाल का समर्थन किया।"