कॉप 27 सम्मेलन के दौरान अमेरिकी जलवायु दूत जॉन केरी हुए कोरोना संक्रमित, अब वर्चुअली तौर पर ले रहे हिस्सा
कॉप 27 के दौरान उनके अंदर कोरोना के हल्के लक्षण सामने आए। वह कॉप 27 में बैठक को लेकर फोन के माध्ययम से अपनी टीम से जुड़े हुए हैं। विदेशी समकक्षों के साथ काम कर रहे हैं। (फोटो सोर्स Reuters)
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Sat, 19 Nov 2022 12:54 PM (IST)
मिस्र, रायटर। मिस्र के शर्म अल शेख में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (Climate Change Conference, COP-27) अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के नेता और शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं। कोरोना महामारी के दौर में हो रहे इस सम्मेलन में एक अमेरिकी अधिकारी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। विदेश विभाग ने शुक्रवार बताया कि अमेरिकी विशेष जलवायु दूत जॉन केरी कॉप 27 सम्मेलन के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए। हालांकि, वह वर्चुअली तौर से व फोन के माध्यम से अपना काम जारी रखे हुए हैं।
वर्चुअली और फोन के माध्यम से कॉप 27 में ले रहे हिस्सा
विदेश विभाग के प्रवक्ता व्हिटनी स्मिथ ने कहा कि उन्हें कोरोना की सभी वैक्सीन लगी हुई है। कॉप 27 के दौरान उनके अंदर कोरोना के हल्के लक्षण सामने आए। वह कॉप 27 में बैठक को लेकर फोन के माध्ययम से अपनी टीम से जुड़े हुए हैं। विदेशी समकक्षों के साथ काम कर रहे हैं।यह भी पढ़ें: अमेरिका ने फिर बताया भारत को अपना महत्वपूर्ण सहयोगी, कहा- जयशंकर-ब्लिंकन के बीच भी है मजबूत दोस्ती
यह भी पढ़ें: जब अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिले चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, जानें फिर क्या हुआ