US Election 2024: 'मुझे 2020 में व्हाइट हाउस नहीं छोड़ना चाहिए था', चुनाव से पहले Trump ने क्यों कही ये बात
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस के पास कोई विजन कोई विचार और कोई समाधान नहीं है। कमला हैरिस सिर्फ अलग-अलग मुद्दों पर मुझे दोषी ठहराना जानतीं हैं। वह जिस दिन चुनाव जीतीं उसी दिन देश की सीमा अपराधियों के लिए खोल दी जाएगी। वहीं अगर मैं चुनाव जीता तो अमेरिका के लोग फिर से देश के शासक होंगे।
रॉयटर्स, किंस्टन। US Election 2024। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसी बीच चुनाव से ठीक पहले पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Trump) ने उत्तरी कैरोलिना के किंस्टन में रैली को संबोधित करते हुए कमला हैरिस पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि अगर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) चुनाव में जीत हासिल करती हैं तो वो देश की सारी सीमा खोल देंगी, जिसकी वजह से अवैध प्रवासी और अपराधी देश में दाखिल होंगे।
कमला हैरिस अपराधियों के लिए खोल देंगी देश की सीमा: ट्रंप
उन्होंने कहा कि कमला हैरिस के पास कोई विजन, कोई विचार और कोई समाधान नहीं है। कमला हैरिस सिर्फ अलग-अलग मुद्दों पर मुझे दोषी ठहराना जानतीं हैं। वह जिस दिन चुनाव जीतीं, उसी दिन देश की सीमा अपराधियों के लिए खोल दी जाएगी। वहीं, अगर मैं चुनाव जीता तो अमेरिका के लोग फिर से देश के शासक होंगे।
ट्रंप ने अपने भाषण में अमेरिका की समृद्धि और सुरक्षा बहाल करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।