US Election: कमला हैरिस बनीं राष्ट्रपति उम्मीदवार तो कौन होगा डेमोक्रेट का उप-राष्ट्रपति कैंडिडेट; लिस्ट में 9 नाम शामिल
US Election अमेरिकी चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है देश में चुनाव का माहौल दिलचस्प होता जा रहा है। जहां पिछले कई दिनों में देश में कई उतार-चढ़ाव देखे गए। बाइडन ने चुनाव से हटते हुए अपनी जगह कमला हैरिस (59) का समर्थन किया।इसके बाद से ही कयास लगाये जा रहें हैं कि अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति की उम्मीदवार घोषित हो जाती हैं तो देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?
ऑनलाइन डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति (US Presidential Election) पद के लिए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamla Harris) इस मुकाबले में पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ लगभग बराबरी पर हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स/सिएना कॉलेज की ओर से किए गए हाल के सर्वेक्षण के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडन के पार्टी नेताओं के दबाव में चुनाव से हटने के कुछ ही दिनों बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के कई शीर्ष नेता कमला हैरिस (59) का समर्थन कर रहे हैं। हैरिस के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने से डेमोक्रेटिक पार्टी में एकजुटता भी दिखाई दे रही है।हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा हैरिस को अभी तक आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है। वहीं, अब ध्यान इस ओर केंद्रित हो गया है कि वह किसे अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार और संभवतः अगला अमेरिकी उपराष्ट्रपति चुनती हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो 9 उम्मीदवार जो इस अमेरिकी चुनाव में उपराष्ट्रपति पद के शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं:-
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर
46 साल के बेशियर ने प्रजनन-अधिकारों के पक्ष में संदेश के आधार पर एक रूढ़िवादी राज्य में शानदार जीत हासिल की है और हैरिस ने उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दिया है।
परिवहन सचिव पीट बुटिगिएग
42 वर्षीय बुटिगिएग एक खुले तौर पर समलैंगिक नौसेना के दिग्गज और साउथ बेंड (इंडियाना के पूर्व मेयर हैं) जो बाइडन के सबसे अधिक दिखाई देने वाले और सक्षम प्रतिनिधियों में से एक रहे हैं।