US Election 2024: 'कमला हैरिस को हराना ज्यादा आसान', जो बाइडन के चुनाव न लड़ने पर ट्रंप ने क्या कहा?
Kamala Harris as President Candidate आगामी अमेरिकी राष्ट्रपित चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर जो बाइडन की जगह कमला हैरिस चुनाव लड़ेंगी। नवंबर में होने वाले चुनाव में 2025 से चार वर्षों के लिए राष्ट्रपति का चुनाव होना है। खराब स्वास्थ्य और स्मृति दोष के चलते बाइडन पर उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी का दावेदारी छोड़ने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा था।
रॉयटर्स, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में अब जो बाइडन की कमला हैरिस (Kamala Harris) उतर चुकीं हैं।81 वर्षीय बाइडन ने अपनी उम्मीदवारी से पीछे हटने का फैसला कर लिया है। बाइडन की जगह कमला हैरिस के चुनाव लड़ने पर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है।
ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराना बाइडन की तुलना में आसान होगा। ट्रंप ने आगे कहा,"कुटिल जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ के योग्य नहीं थे, वह निश्चित रूप से सेवा करने के योग्य न हैं और न कभी थे!"
देश के इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति हैं बाइडन: ट्रंप
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा कि बतौर राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस का चुनाव लड़ना बाइडन की तरह एक मजाक है। डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन को 'देश के इतिहास में अब तक के सबसे खराब राष्ट्रपति' के रूप में बताया है।फेक न्यूज के जरिये बाइडन बने राष्ट्रपति: ट्रंप
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, बाइडन राष्ट्रपति बनने लायक नहीं हैं। उनके डॉक्टर और मीडिया सहित उनके आस-पास के सभी लोग जानते थे कि वह राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं। उन्होंने झूठ बोलकर, फेक न्यूज के जरिये राष्ट्रपति का पद हासिल किया। अगर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी बनती हैं तो उन्हें चुनाव में हराने में उन्हें ज्यादा सुविधा होगी।"