US Election 2024: 'राष्ट्रपति पर लगाए गए आरोप आधारहीन', बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच पर व्हाइट हाउस
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच में व्हाइट हाउस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। रिपब्लिकन सांसदों ने राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ महाभियोग की जांच शुरू की जिस पर व्हाइट हाउस ने बाइडन के खिलाफ गलत काम के लिए लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए आरोपों को खारिज कर दिया। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि कोई भी सबूत नहीं है।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 14 Sep 2023 05:22 AM (IST)
वाशिंगटन, एएफपी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच में व्हाइट हाउस ने आरोपों को निराधार बताया है। रिपब्लिकन सांसदों ने राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ महाभियोग की जांच शुरू की, जिस पर व्हाइट हाउस ने बाइडन के खिलाफ गलत काम के लिए लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए आरोपों को खारिज कर दिया।
बाइडन के प्रेस सचिव ने भी आरोपों को किया खारिज
राष्ट्रपति बाइडन के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के साथ काफी समय बिताया है। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई सबूत नहीं है, कोई भी सबूत नहीं है कि उन्होंने कुछ भी गलत किया है।
यह भी पढ़ें: Joe Biden: महाभियोग के चक्र में फंसे जो बाइडन, कैसे और क्या होगी प्रक्रिया? डिटेल में पढ़े इनसाइड स्टोरी
बता दें कि रिपब्लिकन हाउस के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने अपनी पार्टी की मांग के बाद मंगलवार को महाभियोग जांच शुरू करने की मंजूरी दी, जिसे व्हाइट हाउस ने निराधार करार दे दिया।