US Election: 'मैं ट्रंप से बेहतर विदेश नीति समझती हूं', Nikki Haley के प्राइमरी चुनाव में अपने गृह राज्य में लगाया जोर
निकी हेली चुनावी अभियान में लोगों को अपने तर्कों से समझा रही हैं कि ट्रंप की अपेक्षा अमेरिकी विदेश नीति को वह अच्छी तरह समझती हैं। वह संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका राजदूत के रूप में दो वर्ष तक सेवाएं दे चुकी हैं। फाक्स न्यूज से बातचीत में हली ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि वह व्लादिमीर पुतिन का समर्थन करते हैं जो अपने राजनीतिक विरोधियों की हत्या करवा देता है।
एपी, कोलंबिया। अमेरिका में इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दावेदारों ने अपना अभियान तेज कर दिया है। दक्षिण कैरोलिना में शनिवार को होने जा रहे रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव के लिए भारतवंशी निक्की हेली ने पूरा जोर लगा दिया है।
ट्रंप के सामने एकमात्र दावेदार बची निक्की हेली
रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी बनने की होड़ में डोनाल्ड ट्रंप के सामने निक्की एकमात्र दावेदार बची हैं। राज्यों में अब तक हुए प्राइमरी चुनावों में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने बढ़त बना रखी है। लेकिन हेली निक्की अपने गृह राज्य में ट्रंप को टक्कर देने को तैयार हैं।
ट्रंप का दावा है कि एक को छोड़कर दक्षिण कैरोलिना के शीर्ष रिपब्लिकन कांग्रेसी (सांसद) उनके पक्ष में हैं। लेकिन हेली ने कहा कि उनकी क्षमता साबित हो चुकी है क्योंकि ट्रंप को चुनौती देने वाली वहीं एक मात्र दावेदार बची हैं।