Move to Jagran APP

US Election 2024: कौन है पीट बटिगिएग? उपराष्ट्रपति की रेस में चल रहा सबसे आगे नाम

US Election 2024 इस सप्ताह बाइडन के राष्ट्रपति पद से हटने के बाद जहां कमला हैरिस का नाम राष्ट्रपति पद के लिए दिया गया तो वहीं अब उनके स्थान पर उपराष्ट्रपति पद के लिए पीट बटिगिएग पर के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। आइए जानते हैं कौन हैं पीट बटिगिएग जिन्हें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में सबसे आगे उनका नाम है।

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 23 Jul 2024 08:17 PM (IST)
Hero Image
पीट बटिगिएग का नाम अमेरिकी उपराष्ट्रपति में सबसे आगे (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

ऑनलाइन डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों के बीच एक दिलचस्प मोड़ आ गया है। वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव से नाम वापस ले लिया है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के अपने फैसले की घोषणा की और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया। इस फैसले के बाद अब हर किसी के दिमाग में अगला सवाल यह है कि, 'कमला हैरिस का रनिंग मेट कौन होगा?'

कहा जा रहा है कि अमेरिकी परिवहन सचिव पीट बटिगिएग का नाम कमला हैरिस के डिप्टी बनने के लिए सबसे आगे चल रहे उम्मीदवारों में से एक हैं। अगर कमला हैरिस 5 नवंबर को व्हाइट हाउस के लिए चुनी जाती हैं तो पीट बटिगिएग अमेरिका के अगले उपराष्ट्रपति होंगे। आइए जानते हैं पीट बटिगिएग के बारे में पांच मुख्य बातें- 

कौन हैं पीट बटिगिएग? 

  • 19 जनवरी, 1982 को जन्मे पीट बटिगिएग माल्टा से अमेरिका में आकर बसे थे। पीट बटिगिएग के पिता का नाम जोसेफ बटिगिएग हैं और उनकी माता का नाम जेनिफर ऐनी मोंटगोमरी है। पीट बटिगिएग हार्वर्ड कॉलेज के साथ-साथ ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से भी स्नातक हैं। पीट ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में रोड्स स्कॉलर थे। बटिगिएग ने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की है।
  • पीट बटिगिएग ने इससे पहले 2009 और 2017 के बीच अमेरिकी नौसेना रिजर्व में एक अधिकारी के रूप में काम किया था। कथित तौर पर उन्हें 2014 में लगभग सात महीने के लिए अफगानिस्तान में युद्ध में तैनात किया गया था।
  • जब राष्ट्रपति बाइडन ने उन्हें परिवहन सचिव के रूप में प्रशासन में शामिल किया था तब पीट बटिगिएग ने खुले तौर पर समलैंगिक कैबिनेट सदस्य के रूप में इतिहास बनाया था। उनकी शादी अमेरिकी शिक्षक, लेखक और कार्यकर्ता चैस्टन बटिगिएग से हुई है। दंपती के दो बच्चे हैं।
  • वर्तमान में परिवहन के 19वें सचिव के रूप में सेवारत (3 फरवरी, 2021 को शपथ लेने के बाद) बटिगिएग पहले अपने गृहनगर, साउथ बेंड, इंडियाना के दो कार्यकाल (2012-2020) के लिए मेयर थे। बटिगिएग के प्रयासों से घरेलू आय में वृद्धि हुई, जबकि गरीबी दर में कमी आई और कथित तौर पर क्षेत्र में बेरोजगारी आधी हो गई।
  • 'मेयर पीट' के नाम से मशहूर बटिगिएग 2020 के राष्ट्रपति पद की दौड़ में भाग लेने के बाद प्रमुखता से उभरे। हालांकि, वे जल्द ही डेमोक्रेटिक दौड़ से बाहर हो गए और अपने अभियान को समाप्त कर दिया। इस बार, बटिगिएग ने राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए कमला हैरिस को पूरा समर्थन दिया है और कहा है कि वह 'कमला हैरिस को संयुक्त राज्य अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनने में मदद करने के लिए वह सब कुछ करेंगे जो वो कर सकते हैं।'

यह भी पढ़ें- US Election 2024: चुनावी रेस से बाइडेन क्यों हटे पीछे? हॉस्पिस केयर का लगाया जा रहा अनुमान; जानिए क्या है इसका मतलब