Move to Jagran APP

US Election: कमला हैरिस को चुनाव में आगे देख बौखलाए ट्रंप, बोले- 'वह भारतीय हैं या अश्वेत'; व्हाइट हाउस ने बताया अपमानजनक

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की कमला हैरिस पर अश्वेत को लेकर की गई टिप्पणी से विवाद छिड़ सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने अश्वेत पत्रकारों के वार्षिक सम्मेलन के दौरान कमला हैरिस के बारे में पूछा कि क्या वह अश्वेत हैं। ट्रंप ने पूछा वह भारतीय हैं या अश्वेत? उन्होंने कहा कि वह शुरू से भारतीय थीं और अचानक उन्होंने एक मोड़ लिया और अश्वेत बन गईं।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 01 Aug 2024 05:30 AM (IST)
Hero Image
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की कमला हैरिस पर अश्वेत को लेकर की गई टिप्पणी से छिड़ा विवाद
पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित प्रत्याशी कमला हैरिस की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। शायद ट्रंप भारतवंशी कमला हैरिस की लोकप्रियता से घबरा गए हैं। रॉयटर के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने अश्वेत पत्रकारों के वार्षिक सम्मेलन के दौरान कमला हैरिस के बारे में पूछा कि क्या वह 'अश्वेत' हैं। ट्रंप ने पूछा, वह भारतीय हैं या अश्वेत? उन्होंने कहा कि वह शुरू से भारतीय थीं और अचानक उन्होंने एक मोड़ लिया और अश्वेत बन गईं।

ट्रंप की टिप्पणी अपमानजनक- व्हाइट हाउस

वहीं, ट्रंप के इस बयान पर व्हाइट हाउस ने प्रतिक्रिया दी है। डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे का कहा कि किसी को यह बताने का अधिकार नहीं है कि वे कौन हैं और कैसे पहचानते हैं। यह किसी का अपना निर्णय है... ट्रंप की टिप्पणी अपमानजनक है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह पूर्व नेता या राष्ट्रपति हैं। कमला हैरिस संयुक्त राज्य अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं, और हमें उनके नाम पर सम्मान रखना होगा।

कमला हैरिस ने ट्रंप को बहस की चुनौती दी

ताजा सर्वे में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के 42 प्रतिशत समर्थन के मुकाबले कमला को 43 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं का समर्थन बताया गया है। इससे उत्साहित भारतवंशी कमला ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को बहस की चुनौती दी है। कहा, अगर आप कुछ कहना चाहते हैं तो मुंह पर कहिए। वहीं, ट्रंप की चुनावी टीम की ओर से हैरिस के विरुद्ध 'खतरनाक रूप से उदारवादी'' विज्ञापन लांच किया गया है।

जार्जिया के अटलांटा शहर में मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति पद की दौड़ में मेरे शामिल होने के बाद चुनाव का माहौल बदल गया है। ट्रंप भी इसे महसूस कर रहे हैं। आपने देखा कि वह सितंबर की बहस में भाग नहीं लेना चाहते, जबकि पहले वह इसमें शामिल होने की घोषणा कर चुके थे।

हैरिस को मिल रहा जोरदार समर्थन

उन्होंने भीड़ के जोरदार समर्थन के बीच कहा कि ट्रंप को प्रेसिडेंशियल डिबेट में शामिल होने को लेकर पुनर्विचार करना चाहिए। वह और उनके रनिंग मेट मेरे बारे में कुछ कहना चाहते हैं, अच्छा होगा यदि वह इसे मेरे मुंह पर कहें। हैरिस के चुनाव अभियान की ओर से रैली में 10 हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया गया।

उधर, ताजा सर्वे में कमला की ट्रंप पर एक प्रतिशत अंक की बढ़त दिखाई गई है। इसके अलावा सात स्विंग राज्यों में से छह में उनके समर्थकों में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही मिशिगन, एरिजोना, विसकंसिन व नेवादा में कमला आगे हैं, जबकि पेंसिलवेनिया और नार्थ कैरोलिना में ट्रंप आगे हैं। जार्जिया में दोनों बराबर हैं। --

छह अगस्त को अपने रनिंग मेट का एलान करेंगी कमला

डेमोक्रेट प्रत्याशी की औपचारिक घोषणा से पहले ही कमला ने 99 प्रतिशत पार्टी डेलीगेट का समर्थन हासिल कर लिया है। कमला के चुनावी टीम ने बताया कि वह अपने रनिंग मेट यानी उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक प्रत्याशी की घोषणा छह अगस्त को पेंसिलवेनिया की रैली में करेंगी। इस दौड़ में सीनेटर मार्क केली, पेंसिलवेनिया के गवर्नर जोश शाप्रिओ व केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशियर शामिल हैं।