US Election: 'ये नकली माचो लोग, इन्हें पीटना चाहिए', ट्रंप और उनके समर्थकों पर क्यों भड़के जो बाइडन?
US Election 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आगामी चुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त होने से पहले जो बाइडन और उनके समर्थकों पर बड़ा हमला बोला है। ट्रंप ने उन्हें नकली माचो लोग बताते हुए कहा कि इन्हें आप पीटना चाहेंगें। इससे पहले भी बाइडन की ट्रंप समर्थकों पर टिप्पणी ने काफी हंगामा खड़ा किया था। पढ़ें उन्होंने क्या-क्या कहा।
एपी, स्क्रैंटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने जन्मस्थान पेनसिल्वेनिया लौट आए। इससे पहले शनिवार को उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए अंतिम बार चुनाव प्रचार किया। इसके बाद स्क्रैंटन में दिए एक भाषण में उन्होंने हैरिस के प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला।
बाइडन ने यहां तक कह दिया कि ट्रंप और उनके समर्थकों नकली माचो मैन हैं और लोग इन्हें पीटना चाहेंगें। राष्ट्रपति बाइडन ने डोनाल्ड ट्रम्प पर नीतिगत मुद्दों पर हमला किया और कहा कि वे नकली माचो लोगों पर जवाबी हमला करेंगे।
ट्रंप ने उड़ाया बाइडन का मजाक
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार बाइडन ने कहा, 'एक और चीज़ है जो ट्रम्प और उनके रिपब्लिकन दोस्त करना चाहते हैं। वे अमीरों के लिए एक बड़ी कर कटौती चाहते हैं। अब, मुझे पता है कि आप में से कुछ लोग यह सोचने के लिए ललचा रहे हैं कि यह माचो लोग हैं।'बाइडन ने आगे कहा, 'मैं आपको बताता हूं, जब मैं स्क्रैंटन में था तो हमें कभी-कभी प्लॉट पर जाने में थोड़ी परेशानी होती थी। ये ऐसे लोग हैं जिन्हें आप पीटना चाहेंगे।' इससे पहले नॉर्थ कैरोलिना में एक रैली के दौरान, ट्रम्प ने बाइडन का मजाक उड़ाते हुए कहा था, 'मुझे नहीं पता, क्या वह अभी भी जीवित हैं?'
बाइडन के बयान पर हुआ था विवाद
स्क्रैंटन में बाइडन की टिप्पणी ने लोगों को हंसाया जरूर, लेकिन यह फिर एक ऐसा मौका था, जब बाइडन ने अपनी राजनीतिक स्क्रिप्ट से अलग कुछ कहा। हाल ही में कई ऐसे मौके आए हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में, बाइडन ने कॉमेडियन टोनी हिंचक्लिफ द्वारा हाल ही में ट्रम्प की रैली में की गई नस्लवादी टिप्पणियों का जवाब देकर हंगामा खड़ा कर दिया, जिन्होंने प्यूर्टो रिको के अमेरिकी द्वीप क्षेत्र को कचरे का तैरता हुआ द्वीप कहा था। बाइडन ने जवाब में कहा, 'मुझे वहां केवल उनके समर्थक ही तैरते हुए दिखाई देते हैं।'
एपी ने अमेरिकी सरकारी अधिकारियों और आंतरिक ईमेल के हवाले से बताया कि व्हाइट हाउस के प्रेस अधिकारियों ने बाइडन की टिप्पणियों की आधिकारिक प्रतिलिपि में बदलाव किया, जिससे संघीय कर्मचारियों की ओर से आपत्ति जताई गई। ये अधिकारी राष्ट्रपति द्वारा कही गई बातों को भावी पीढ़ियों के लिए लिखते हैं।