Move to Jagran APP

US Election Result: अमेरिका में भारतवंशी रच रहे इतिहास, कौन है सुहास सुब्रमण्यम जिन्होंने वर्जीनिया से हासिल की जीत

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है । छह भारतीय अमेरिकियों ने प्रतिनिधि सभा का चुनाव जीता है जिससे मौजूदा कांग्रेस में उनकी संख्या पांच से 6 हो गई है। वहीं भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया और पूरे पूर्वी तट से निर्वाचित होने वाले समुदाय के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया। सुब्रमण्यन ने रिपब्लिकन पार्टी के माइक क्लैंसी को हराया।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 06 Nov 2024 01:32 PM (IST)
Hero Image
भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया से हासिल की जीत (फोटो-एक्स)
एजेंसी, वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है । छह भारतीय अमेरिकियों ने प्रतिनिधि सभा का चुनाव जीता है, जिससे मौजूदा कांग्रेस में उनकी संख्या पांच से बढ़ गई है। वहीं भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया और पूरे पूर्वी तट से निर्वाचित होने वाले समुदाय के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया। सुब्रमण्यन ने रिपब्लिकन पार्टी के माइक क्लैंसी को हराया। वह वर्तमान में वर्जीनिया राज्य के सीनेटर हैं।

सुब्रमण्यम ने जीत हासिल करने के बाद अपना बयान भी दिया है। उन्होंने कहा, “मैं सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं कि वर्जीनिया के 10वें जिले के लोगों ने कांग्रेस में सबसे कठिन लड़ाई लड़ने और परिणाम देने के लिए मुझ पर भरोसा किया। यह जिला मेरा घर है। मेरी शादी यहीं हुई, मैं और मेरी पत्नी मिरांडा यहां अपनी बेटियों का पालन-पोषण कर रहे हैं, और हमारे समुदाय के सामने आने वाली समस्याएं हमारे परिवार के लिए व्यक्तिगत हैं। सुब्रमण्यम ने कहा, वाशिंगटन में इस जिले की सेवा जारी रखना सम्मान की बात है।''

कौन है सुहास सुब्रमण्यम?

सुब्रमण्यम पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा के व्हाइट हाउस सलाहकार के रूप में कार्यरत थे, वो आस्था से हिंदू हैं और देशभर में भारतीय अमेरिकियों के बीच लोकप्रिय हैं। वह कांग्रेस में 'समोसा कॉकस' में शामिल हो गए हैं।उनकी अमेरिकी संसद में एंट्री के साथ ही भारतीय अमेरिकी सांसदों के ग्रुप 'समोसा कॉकस' की संख्या 6 हो गई।

जिसमें वर्तमान में पांच भारतीय अमेरिकी शामिल हैं। इन पांच भारतीयों में अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और थानेदा का नाम है।

सभी पांच मौजूदा भारतीय अमेरिकी सदस्य प्रतिनिधि सभा के लिए फिर से चुने गए। वहीं थानेदार मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से लगातार दूसरी बार फिर से चुने गए। उन्होंने इसे पहली बार 2023 में जीता था।

 राजा कृष्णमूर्ति ने इलिनॉयस से हासिल की जीत

वहीं राजा कृष्णमूर्ति ने इलिनॉयस के सातवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में लगातार पांचवीं बार जीत हासिल की। इसके बाद राजा कृष्णमूर्ति ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ''मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि इलिनोइस के 8वें जिले के लोगों ने कांग्रेस में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरे अनुबंध को बढ़ा दिया है।''