Move to Jagran APP

US Election Result: अमेरिका में कमला करेंगी कमाल या ट्रंप की होगी वापसी? फैसला आज!

US Election Result अमेरिका में अपना राष्ट्रपति चुनने के लिए लाखों लोग अपने मत क प्रयोग कर रहे हैं। रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कड़ी टक्कर चल रही है। कुछ चुनाव पूर्वानुमानकर्ताओं ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पेंसिल्वेनिया जैसे कुछ प्रमुख राज्यों में बढ़त दी थी।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Wed, 06 Nov 2024 06:49 AM (IST)
Hero Image
कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप (Photo Jagran)
एजेंसी, वाशगटन। अमेरिका के इतिहास में अब तक के सबसे कड़े राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शुरू हो गया। देश के 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए अमेरिकी वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद मतों की गिनती भी शुरू हो गई है। बुधवार को यह पता चल सकता है कि डेमोक्रेटिक कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप में से अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा।

लाखों लोगों ने किया मतदान

संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण चुनावों में से एक में लाखों लोगों ने मतदान किया है और जबकि अधिकांश सर्वेक्षणों में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर दिखाई गई है। पोलिंग एग्रीगेटर फाइव थर्टीएट ने रिपब्लिकन उम्मीदवार से हटकर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को जीतने के लिए अपना पसंदीदा उम्मीदवार बताया है।

क्या है सर्वे की रिपोर्ट

लगभग दो सप्ताह तक एग्रीगेटर ने ट्रंप को जीतने के लिए अपना पसंदीदा उम्मीदवार बताया था और इसके सिमुलेशन से पता चला कि 100 में से ट्रंप ने 53 बार और हैरिस ने 47 बार जीत हासिल की। ​​हालांकि, 17 अक्टूबर के बाद पहली बार कमला हैरिस चुनाव के दिन पसंदीदा उम्मीदवार बन गईं, सिमुलेशन में ट्रंप से 50 से 49 आगे रहीं।

कौन होगा अमेरिका का अलग राष्ट्रपति?

द इकोनॉमिस्ट के अंतिम पूर्वानुमान में कहा गया है कि कमला हैरिस के जीतने की संभावना 56% है, लेकिन उन्होंने कहा कि बढ़त कम है और डोनाल्ड ट्रंप भी जीत सकते हैं। वहीं, पॉलीमार्केट के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के जीतने की संभावना 62.3% है जबकि उपराष्ट्रपति हैरिस के 37.9% हैं।

चुनाव नतीजों में पेनसिल्वेनिया समेत सात स्विंग राज्यों की भूमिका अहम हो सकती है। विभिन्न सर्वेक्षणों में दोनों उम्मीदवारों के बीच बेहद कांटे की टक्कर बताई गई है। अमेरिका में राष्ट्रपति के साथ उपराष्ट्रपति, संसद, राज्यों की प्रतिनिधि सभाओं, गवर्नर और स्थानीय निकाय के भी चुनाव हो रहे हैं।

अमेरिका में कब तक होगी वोटिंग?

एएनआइ के अनुसार, जार्जिया सहित छह राज्यों में भारतीय समय अनुसार सुबह 5:30 बजे तक मतदान हुआ। हवाई और अलास्का में भारतीय समय अनुसार सुबह 10:30 बजे तक मतदान चलेगा। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में मतदान किया। हैरिस ने मेल-इन-बैलेट के माध्यम से मतदान किया, जबकि राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले सप्ताह डेलावेयर में अर्ली वोटिंग की थी।

मतदान के बाद ट्रंप ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि मैं चुनाव जीतूंगा। यह मुकाबला बहुत करीबी भी नहीं होगा। ट्रंप ने मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए एक्स पर पोस्ट किया, यह अमेरिकी इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा। मतदाताओं का उत्साह चरम पर है क्योंकि लोग अमेरिका को फिर से महान बनाना चाहते हैं। मुझे आपके वोट देने की जरूरत है, चाहे इसमें कितना भी समय लगे। लाइन में बने रहें! साथ मिलकर हम शानदार जीत हासिल करेंगे और अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे!