Move to Jagran APP

US Election Result: ट्रंप की जीत के बाद सोशल मीडिया पर Memes की बाढ़, Elon Musk ने शेयर किए दिलचस्प पोस्ट

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर सोशल मीडिया पर कई दिलचस्प मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी कई मीम्स शेयर किए हैं। एलन मस्क ने साल 2022 की अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें एक सिंक लेकर एक्स मुख्यालय में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने वही कैप्शन दिया लेट दैट सिंक इन लेकिन पृष्ठभूमि व्हाइट हाउस की थी।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 06 Nov 2024 10:53 PM (IST)
Hero Image
ट्रंप की जीत के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)
पीटीआई, नई दिल्ली। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई। ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए एलन मस्क ने भी पोस्ट किए। उन्होंने 2022 की अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक सिंक लेकर एक्स मुख्यालय में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने वही कैप्शन दिया लेट दैट सिंक इन, लेकिन पृष्ठभूमि व्हाइट हाउस की थी।

उन्होंने स्पेसएक्स रॉकेट स्टारशिप की एक तस्वीर अपलोड की और कैप्शन दिया,''भविष्य शानदार होगा।''

ट्रंप की जीत पर शेयर किए जा रहे कई मीम्स 

अन्य मीम में ट्रंप का एक मा‌र्फ्ड कर तैयार वीडियो भी शामिल था, जिसमें वह फिल्म बाजीराव मस्तानी के रणवीर सिंह के गाने मल्हारी पर नाच रहे थे। रोथमस नाम के एक यूजर ने पेरिस में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ का संदर्भ देते हुए पोस्ट किया, ''मैंने ओलंपिक के बाद से किसी पुरुष को किसी महिला को इतनी बुरी तरह हराते नहीं देखा।'' ऐसे और भी कई मीम प्रसारित हो रहे थे, जिनमें ट्रंप की जश्न मनाते और डांस करती एडिटेड तस्वीरें इस्तेमाल की गई थीं।

इनमें से एक मीम मस्क के साथ बी जीस के स्टेइन अलाइव की पृष्ठभूमि धुन पर था। एक अन्य पोस्ट में ट्रंप, बाइडन और हैरिस की तस्वीरों वाले दो कचरा बैग ले जाते दिखाई दे रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान बाइडन ने ट्रंप के समर्थकों को कचरा कहा था। पेंसिल्वेनिया में मैकडानल्ड के आउटलेट पर ट्रंप की ली गई एक तस्वीर का उपयोग एक अन्य पोस्ट में किया गया है। इसमें कैप्शन में लिखा गया है, ''बाय बाय, कमला''।

यह भी पढ़ें: Trump India Visit: राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप! यात्रा के साथ ही अपने नाम कर लेंगे ये रिकॉर्ड