US Election Result: नास्त्रेदमस नहीं, इस जानवर की भविष्यवाणी निकली सटीक, ट्रंप के आगे AI भी हुआ फेल
US Election Result Predections अमेरिकी चुनाव में नतीजे को लेकर कई लोगों ने भविष्यवाणी की थी। नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर प्रोफेसर एलन लिक्टमैन की भविष्यवाणी गलत साबित हुई। वहीं एक छोटा दरियाई घोड़ा मू डेंगू की चुनावी भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक बैठी। गौरतलब है कि चुनाव को लेकर एआई टूल ChatGPT ने भविष्यवाणी की थी। आइए पढ़ते हैं कि किसकी भविष्यवाणी सही रही।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। US Election Result 2024। अमेरिकी चुनाव रिजल्ट को लेकर इंसानों से लेकर जानवरों तक ने भविष्यवाणी की थी। 'नास्त्रेदमस' के नाम से मशहूर प्रोफेसर एलन लिक्टमैन ने भी भविष्यवाणी की थी। हालांकि, उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की जीत की भविष्यवाणी की थी।
हैरानी करने वाली बात ये है कि साल 1984 से वो अमेरिकी चुनाव की भविष्यवाणी कर रहे हैं। दस में से नौ अमेरिकी चुनाव की सटीक भविष्यवाणी करने वाले लिक्टमैन नतीजे देखकर स्तब्ध रह गए। उन्होने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कैसे हो गया।
लिक्टमैन ने साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी।
बेबी हिप्पो ने कर दिखाया कमाल
बता दें कि थाईलैंड का एक छोटा दरियाई घोड़ा मू डेंगू ने भी चुनावी भविष्यवाणी की थी। मू डेंगू ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी। मू डेंगू ने 4 नवंबर को भविष्यवाणी की थी। बेबी हिप्पो के सामने दो तरबूज रखे गए थे, जिसपर उम्मीदवारों का नाम लिखा था। इसके बाद वो रिपब्लिकन उम्मीदवार के नाम लिखे तरबूज के पास पहुंचा और उसे खा लिया।चैटजीपीटी भी हुआ फेल
चुनाव से पहले एआई टूल ChatGPT ने भविष्यवाणी की थी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने चौंकाने वाले परिणामों की ओर इशारा किया था। चैटबॉट ने अमेरिकी चुनाव परिणामों की भविष्यवाणी करते हुए अल्ट्रनेटिव नाम सुझाए थे। किसी एक को जिताने की बजाय चैटजीपीटी ने घुमाने वाले जवाब दिए थे। उसकाचैटजीपीटी का कहना है था अंतिम घंटों में ट्विस्ट भी देखने को मिल सकते हैं। एक ऐसा भी समय आएगा जब कोई भी जीत की दावेदारी नहीं कर पाएगा। कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप दोनों के बीच लड़ाई जरूर है, लेकिन जीत का दावा कोई भी नहीं कर सकता। यह भी पढ़ें: चार साल पहले चुनाव हारने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने अब कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? पांच बड़ी वजह आईं सामने