Move to Jagran APP

US Election: कब आएंगे चुनावी परिणाम, किसी को बहुमत नहीं मिला तो क्या होगा? अमेरिकी चुनाव से जुड़े हर सवाल का जवाब

US Election 2024 अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग हो रही है। रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कांटे का मुकाबला है। आज 5 नवंबर को वोटिंग तो है लेकिन नतीजों में कई दिन लगेंगे। चुनाव परिणाम कब आएंगे कब नए राष्ट्रपति की शपथ होगी। अमेरिकी चुनाव से जुड़े हर सवाल का जवाब यहां मिलेगा...

By Mahen Khanna Edited By: Mahen Khanna Updated: Tue, 05 Nov 2024 04:48 PM (IST)
Hero Image
US Election 2024 अमेरिका में हो रही वोटिंग।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। US Election 2024 अमेरिका में आज राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच है। तमाम सर्वे के अनुसार, दोनों उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर है। आज 5 नवंबर को वोटिंग तो है, लेकिन नतीजों में कई दिन लग सकते हैं। 

आखिर चुनावी परिणाम कब आएंगे, कब नए राष्ट्रपति की शपथ होगी। अमेरिकी चुनाव से जुड़े हर सवाल का जवाब आज आपको यहां मिलेगा।

कब हैं अमेरिकी चुनाव? 

  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज यानी 5 नवंबर 2024 को हो रहा है। 

कौन हैं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार? 

  • डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस उम्मीदवार हैं और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कौन? 

  • मिनेसोटा के डेमोक्रेटिक गवर्नर टिम वाल्ज और ओहियो के रिपब्लिकन सीनेटर जेडी वेंस उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। 

चुनाव से क्यों हटे जो बाइडन? 

  • राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहले कई महीनों तक ट्रंप के आगे चुनावी जंग लड़ी। हालांकि, ट्रंप के साथ बहस में कमजोर दिखने पर डेमोक्रेट नेताओं ने उन्हें चुनावी रेस से बाहर होने का दबाव बनाया। ट्रंप के खिलाफ चुनावी बहस के बाद उनकी उम्र और मानसिक स्थिति पर सवाल उठने लगे। इसके बाद विरोध जब बढ़ गया तो बाइडन ने कमला हैरिस के लिए रास्ते खोल दिए।

अमेरिकी चुनावों में कौन मतदान कर सकता है?

  • 18 वर्ष से ज्यादा के पंजीकृत अमेरिकी नागरिक वोटिंग कर सकते हैं।

वोटिंग के लिए किस दस्तावेज की जरूरत?

  • अमेरिका में हर राज्य का अपना मतदाता पहचान नियम हैं। जब भी वोटिंग होती है तो मतदाताओं को व्यक्तिगत रूप से पहचान पत्र लाने की आवश्यकता होती है। यदि कोई पंजीकृत मतदाता है और उसके पास मतदाता पंजीकरण कार्ड है, तो उसे मतदान करते समय इसे लाने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, राज्य ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य पहचान पत्र या पासपोर्ट जैसी कोई फोटो पहचान पत्र दिखाने को कह सकते हैं।

क्या आप मेल से मतदान कर सकते हैं?

  • अधिकांश राज्य मेल बैलेट से मतदान की अनुमति देते हैं। कुछ राज्यों में मतपत्र प्राप्त करने के लिए यात्रा, काम या बीमारी जैसे वैध कारण की आवश्यकता होती है। कई राज्यों में डाक मतपत्रों का अनुरोध करने की समय सीमा चुनाव के दिन से दो सप्ताह से कम है।

क्या चुनाव के दिन से पहले मतदान हो सकता है?

  • मतदाता सितंबर की शुरुआत से मतदान स्थल जाकर उन राज्यों में व्यक्तिगत रूप से वोट कर सकते हैं जहां इसकी अनुमति होगी।

कब आएंगे चुनाव के परिणाम? 

  • आज 5 नवंबर यानी चुनाव के दिन मतदाता कांग्रेस और राज्य सरकारों के स्वरूप का भी निर्धारण करेंगे। प्रतिनिधि सभा और सीनेट के नवनिर्वाचित सदस्यों के पद की शपथ लेने के बाद 6 जनवरी 2025 को कांग्रेस राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की आधिकारिक रूप से गणना के लिए एक संयुक्त सत्र बुलाएगी।

अगर किसी को बहुमत नहीं मिला तो क्या होगा?

  • अमेरिकी चुनाव में यदि कोई भी उम्मीदवार आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोट नहीं पाता है तो राष्ट्रपति के लिए चुनाव प्रतिनिधि सभा में तय किया जाता है। इसमें प्रत्येक राज्य प्रतिनिधिमंडल के पास एक वोट होता है और जीतने के लिए 26 राज्यों के बहुमत की आवश्यकता होती है। दूसरी और सीनेटर उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं, जिसमें प्रत्येक सीनेटर के पास एक वोट होगा और जीतने के लिए 51 सीनेटरों के बहुमत की आवश्यकता होती है।

कब बिना बहुमत के US का राष्ट्रपति चुना गया? 

  • अमेरिकी इतिहास में ऐसे 19 चुनाव हुए हैं जिनमें जीतने वाले उम्मीदवार को लोकप्रिय वोट का बहुमत नहीं मिला। ऐसा पहला मामला 1824 के चुनाव में जॉन क्विंसी एडम्स का था और सबसे हालिया मामला 2016 के चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप का था। 

नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति कब पद ग्रहण करेंगे?

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति 20 जनवरी 2025 को शपथ लेंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

इस बार के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज यानी 5 नवंबर 2024 को होगा।

डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस उम्मीदवार हैं और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।

मिनेसोटा के डेमोक्रेटिक गवर्नर टिम वाल्ज और ओहियो के रिपब्लिकन सीनेटर जेडी वेंस उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।